scriptअमृत भारत योजना के तहत शुरू हुए कार्य महीनों से ठप | Patrika News
जैसलमेर

अमृत भारत योजना के तहत शुरू हुए कार्य महीनों से ठप

रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना से करवाए जा रहे विकास कार्य करीब 5 माह से बंद हैं।

जैसलमेरMar 04, 2025 / 09:03 pm

Deepak Vyas

jsm
रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना से करवाए जा रहे विकास कार्य करीब 5 माह से बंद हैं। जानकारों की मानें तो समय रहते ठप विकास कार्य शुरू नहीं हुए तो आगामी भादवा मेले पर बड़ी संख्या में आने वाले यात्रियों को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। गौरतलब है कि जोधपुर मंडल के रामदेवरा रेलवे स्टेशन का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने गत 6 अगस्त को अन्य 508 स्टेशनों के साथ किया गया था। इसके बाद पुनर्विकसित रामदेवरा स्टेशन पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं व मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी। गत पांच महीने से रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है, वहीं आगामी 5 माह बाद रामदेवरा में विश्व विख्यात बाबा रामदेव का वार्षिक मेला लगेगा।

संबंधित खबरें

18.22 करोड़ की लागत से स्टेशन का विकास प्रस्तावित

रामदेवरा रेलवे स्टेशन करीब 18.22 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा है। गौरतलब है कि रामदेवरा में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां विश्व विख्यात बाबा रामदेव का मेला भी लगता है। ऐसे में रामदेवरा स्टेशन के विकास के बाद यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सकेगी। स्टेशन पर महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग शौचालयों के साथ बेहतर प्रतीक्षा- कक्ष, सर्कुलेटिंग एरिया में शौचालय बनाए जाएंगे। इसके साथ ही रेल कोच जलपान गृह, नए अतिथि कक्ष और 10 नग रिटायरिंग रूम के अलावा 10 बैड्स का शयनकक्ष का निर्माण किया जा रहा है। स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। स्टेशन के प्रवेश द्वार और निकास के लिए अलग-अलग गेट बनाए जाने हैं। इसके साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण होगा। दो पहिया, चौपहिया एवं दिव्यांगजन और के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था होगी। रेलवे के सहायक मंडल अभियंता विजयपालसिंह का कहना है कि रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य में मुख्य ठेकेदार और उसके नीचे के सब ठेकेदार के बीच कार्य करवाने को लेकर मसल चल रहा है। जल्दी ही रामदेवरा रेलवे स्टेशन के विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।

फैक्ट फाइल –

-12 ट्रेनें गुजरती है रामदेवरा रेलवे स्टेशन से

-18.22 करोड़ से हो रहे है विकास कार्य
-2 प्लेटफार्म बने है स्टेशन पर

Hindi News / Jaisalmer / अमृत भारत योजना के तहत शुरू हुए कार्य महीनों से ठप

ट्रेंडिंग वीडियो