आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी वायदा को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। कार्रवाई में पुलिस थाना खुहड़ी की टीम शामिल रही, जिसमें थानाधिकारी मीनाक्षी, सहायक उपनिरीक्षक दीनदयाल, हेड कांस्टेबल जेठाराम, प्रकाश, कांस्टेबल रणवीर सिंह, भोमाराम, रतनलाल, कौशलाराम, किरण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा, पुलिस थाना सम से सुरजाराम एवं चालक हरिकिशन ने भी सहयोग किया।