jammu kashmir : अग्निकांड में कोई हताहत नहीं
अधिकारियों ने कहा कि jammu kashmir के गंदेरबल जिले के पर्यटन स्थल सोनमर्ग में शनिवार को भीषण आग की घटना में रेस्तरां सहित 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। हालांकि उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अग्निशमन एवं आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम 6.20 बजे सोनमर्ग के खूबसूरत बाजार में स्थित दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई, जिसमें रेस्टोरेंट, होटल के कमरे और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
jammu kashmir : कई दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची
घटना के तुरंत बाद जिला मुख्यालय सहित आसपास के दमकल केंद्रों से कई दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की करीब 25 दुकानों की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि भूतल पर स्थित रेस्टोरेंट सहित 25 अन्य दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों की ओर से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग के कारणों को लगाया जा रहा पता
ड्यूटी पर मौजूद एक दमकल अधिकारी ने बताया कि इलाके के लोगों ने दमकल गाड़ियों पर हमला किया और शीशे तोड़ दिए, जिससे अभियान बाधित हुआ। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।