scriptनिकासी में नाचते समय आया हार्ट अटैक, 23 वर्षीय युवक की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली | 23 year old youth dies of heart attack during dance in Jhalawar | Patrika News
झालावाड़

निकासी में नाचते समय आया हार्ट अटैक, 23 वर्षीय युवक की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

खानपुर कस्बे में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब एक युवक निकासी में नाचते समय गश खाकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

झालावाड़Feb 05, 2025 / 06:41 pm

Kamlesh Sharma

Heart-attack

सांकेतिक तस्वीर

झालावाड़। खानपुर कस्बे में मंगलवार रात शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब एक युवक निकासी में नाचते समय गश खाकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बे में मेगा हाइवे स्थित एक होटल में मंगलवार को समीप के गांव जरगा से महावीर नागर के पुत्र की शादी का कार्यक्रम था।
गांव का ही राघवेन्द्र (23) पुत्र रामबिलास नागर रात करीब पौने दस बजे होटल के बाहर निकासी में नाच रहा था। इस दौरान वह गश खाकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। परिजन उसे तुरंत खानपुर चिकित्सालय ले गए। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने हार्ट अटैक की आशंका जताई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया।
यह भी पढ़ें

पढ़ाई करते टाइम 10वीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, 16 साल के बच्चे की हो गई मौत

इकलौता पुत्र था

मृतक राघवेन्द्र इकलौता पुत्र था। वह अविवाहित था। परिवार में उसकी दो बहनें हैं, जिसमें बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। बुधवार को गमगीन माहौल में उसके गांव जरगा में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक कोटा में रहकर आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने कृषि में एमएससी व बीएड कर रखा था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में हार्ट अटैक से सरकारी शिक्षक की मौत, रोज व्यायाम भी करते थे, पूरे गांव में शोक की लहर

पहले भी ऐसा हो चुका

गौरतलब है कि 6 माह पूर्व सारोला क्षेत्र के मालनवासा गांव में भजन संध्या के दौरान नाचते समय पंचायत के सहायक सचिव जोधराज नागर की भी हार्ट अटैक आने से से मौके पर ही मौत हो गई थी।

Hindi News / Jhalawar / निकासी में नाचते समय आया हार्ट अटैक, 23 वर्षीय युवक की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

ट्रेंडिंग वीडियो