CBI Investigation: रिटायर्ड पोस्ट मास्टर के आलीशन बंगले में 14 घंटे तक चली कार्रवाई, बरामद ज्वैलरी का वजन करवाने को बुलाना पड़ा ज्वैलर
वहीं बद्रीलाल पुत्र नानुराम मीणा निवासी विनायक नगर सुसनेर जिला आगर एमपी को नाबालिग बच्ची के अपहरण में सहयोग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।4 लाख रुपए और जेवरात लेकर फरार हुई दुल्हन
कुछ दिनों पहले झालावाड़ के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के कोकापुर गांव में शादी के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने के बाद शादी के चंद समय में ही दुल्हन के जेवरात और रुपए लेकर भागने का मामला भी सामने आया था।