ऐसे करी पढ़ाई तो आए अच्छे अंक पुराने पेपर हल करें-
01 मैंने 10 वीं कक्षा में एनसीआरटी की बुक्स ही 5-6 घंटे नियमित रूप से पढ़ी है। कहीं भी कोचिंग नहीं गया। सेल्फ तैयारी की। हां ये जरुर है कि कभी कोई दिक्कत आती तो पापा के मित्र अनिल अंकल से जरुर पूछता था। बोर्ड परीक्षा भी सामान्य परीक्षाओं की तरह है। अपनी तैयारी पूरी रखेंजो अभी 10वीं की परीक्षा देंगे उनसे मेरा कहना है कि एनसीआरटी की बुक्स से ही तैयारी करें। पुरानी पेपर अधिक से अधिक हल करें। तो बोर्ड के पेपर भी अच्छे होंगे।
सजल गुप्ता,झालावाड़ 10वीं कक्षा 98.4 प्रतिशत।
02.मैंने 10वीं कक्षा में जो भी गुरूजी स्कूल में पढ़ाते थे, उसे में घर पर अच्छे से पढ़कर याद करता था। मैं एक गोल फिक्स कर लेता था, कि आज मुझे ये चैप्टर पूरा करना है, फिर चाहे 4 घंटे लगो या 5। मैंने बोर्ड के पूर्व सालों के पेपर ज्यादा से ज्यादा सोल्व किए। इससे परीक्षा की तरह टाइम मैंनजमेंट व कितना लिख पा रहे आदि का पता चल जाता है। तनाव मुक्त रहने के लिए हर संडे को क्रिकेट खेलता व गाने भी सुनता था।
शिवांश गुप्ता, 10वीं बोर्ड 95.8 प्रतिशत।
03. अपने आप पर भरोसा रखे मैंने स्कूल व कोचिंग के अलावा प्रतिदिन 4-5 घंटे की पढ़ाई की, लेकिन वो पूरी तरह से मन लगाकर की। पूरे साल पढ़ाई करने से परीक्षा के दिनों में किसी तरह का डर नहीं लगता है। अब पेपर में बहुत कम समय है। ऐसे में नया नहीं पढ़े जो पढ़ रखा है उसी का रिवीजन करें। आत्मविश्वास रखे अपने आप पर कि मैंने जो पढ़ा, उसे में अच्छे से कर पाऊंगा। बोर्ड के पूर्व सालों के पेपर सोल्व करें। अच्छे स्कोर के लिए महत्वूपर्ण चीज को अंडरलाइन करें। प्वाइंट बनाकर लिखे।
कुशाग्र कटारिया, 12वीं मैथ, 94.6 प्रतिशत
परीक्षा में टाइममैनेजमेंट जरूरी
04.मैंने पूरे साल 2-3 घंटे ही पढ़ाई की। लेकिन जनवरी से पूरी तरह से 7-8 घंटे नियमित रूप से स्कूल के अलावा घर पर पढ़ाई की।परीक्षा का डर तभी दूर होगा जब आप पूरे साल सेलेबस के अनुसार पढ़ाई करेंगे। अब हार्डवर्क का समय नहीं है, स्मार्ट वर्क के साथ मॉडल पेपर सोल्व करें। तरोताजा रहने के लिए मेडिटेशन करें। हैल्दी खाना खाएं। बोर्ड पेपर को तीन पार्ट में विभाजित करते हुए तीन घंटे में पूरा पेपर हल करने का अभ्यास करें।
पलक माधवानी, 12वीं कॉमर्स, 94.6 प्रतिशत