प्रथम चरण के स्कूलों में 25-25 सीट-
प्रदेशभर में प्रथम चरण की 402 पीएमश्री स्कूलों में बाल वाटिका की नर्सरी,एलकेजी तथा यूकेजी के लिए हर स्कूल में 25-25 सीटों पर प्रवेश के निर्देश दिए गए है। इस तरह पूरे राज्य में कुल 30 हजार 150 सीटें आवंटित की गई है। 2 दिसंबर से स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी तथा यूकेजी में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश दे दिए गए।
प्रक्रिया ही शुरू नहीं-
पूर्व प्राथमिक शिक्षकों को विभाग की ओर से दस हजार रुपए के मानदेय पर संविदा पर लगाने का प्रावधान किया गया है। परन्तु अभी तक यह प्रकिया शुरू नहीं की गई है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। खेलों के माध्यम से बच्चों का शिक्षण- बाल वाटिका में प्रवेशित बच्चों का शिक्षण पूरी तरह से खेल के माध्यम से होगा। इसके लिए पीएमश्री स्कूल को 2 सॉफ्ट बोर्ड तथा प्ले मेट के लिए 5000 रुपए का बजट दिया गया है। लेकिन जिलेभर के 14 पीएमश्री विद्यालयों में शिक्षक नहीं लगाने से बाल वाटिकाओं में बच्चों को पढ़ाने वाला कोई नहीं है।
जिले में 17 पीएमश्री विद्यालयों में कक्षाएं
झालावाड़ जिले में कुल 14 पीएमश्री विद्यालय है। इसमें से कुछ ही स्कूलों में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं संचालित हो रही है। जिसमें 3 से 6 वर्ष तक के फिलहाल 100 से अधिक बच्चें ही अध्ययनरत है। परन्तु किसी भी विद्यालय में एनटीटी प्रशिक्षित शिक्षक नहीं है। ऐसे में प्राचार्य के लिए व्यवस्थाएं संभालना मुश्किल हो रहा है। जिले में एनटीटी शिक्षक संविदा पर लगाने के लिए दो माह होने के बाद भी अभी तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।
जिले में इतने विद्यालय है पीएम श्री
– पीएमश्री राजकीय उच्च मावि ओल्ड ब्लॉक, झालावाड़ – पीएम श्री राउमावि, सरवर – पीएमश्री राउमावि, आमेठा – पीएमश्री राउमावि, चंदीपुर – पीएमश्री राउमावि, परपती – पीएमश्री राउमावि, दुर्गपुरा – पीएमश्री राउमावि, अकलेरा – पीएमश्री उमावि, अकलेरा – पीएमश्री राउमावि, डग – पीएमश्री राउमावि, खानपुर – पीएमश्री राउमावि, रायपुर – पीएमश्री राउमावि, नसीराबाद
-पीएमश्री रामावि, भिमनी – पीएमश्री राउमावि, भवानीमंड़ी – पीएमश्री राउमावि, खानपुर
प्रोसेस चल रहा
– जिले में अभी 14 पीएमश्री विद्यालयों में बाल वाटिकाएं संचालित है। कुछ स्कूलों में प्रवेश हुए है। इनमें संविदा पर एनटीटी शिक्षक लगाने है, इसके लिए टेंडर का प्रोसेस चल रहा है। जल्द ही स्कूलों में एनटीटी शिक्षक लगाए जाएंगे।
सीताराम मीणा,एडीपीसी, समसा,झालावाड़।