scriptMurder in jhunjhunu: दिल्ली से शादी में आए व्य क्ति की चाकू गोदकर की हत्या | Murder: A person who had come from Delhi for a wedding was stabbed to death | Patrika News
झुंझुनू

Murder in jhunjhunu: दिल्ली से शादी में आए व्य क्ति की चाकू गोदकर की हत्या

घटना के बाद पुलिस ने वारदात में काम लिया गया चाकू बरामद कर लिया है। वहीं, आरोपी राजू भार्गव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

झुंझुनूFeb 19, 2025 / 01:00 pm

Jitendra

Murder
मंड्रेला कस्बे में शादी समारोह में आए एक व्यक्ति की दूसरे व्य​क्ति ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को मंगलवार देर रात शादी समारोह के दौरान अंजाम दिया गया। मृतक व्य​क्ति दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने आया था। थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन ने बताया कि कस्बे के वार्ड 19 निवासी रमेश पुत्र दुलीचंद भार्गव दिल्ली रहता है। मंगलवार को कस्बे में एक शादी समारोह में आया हुआ था कि रात को कस्बे के राजू भार्गव ने उस पर चाकू से वार कर दिया। इससे रमेश घायल हो गया। जिसे बीडीके अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए। प्रथम दृष्टया वारदात को अंजाम आपसी कहासुनी के दौरान शराब के नशे में दिया गया। घटना के बाद शादी समारोह में खलल पड़ गया और कस्बे में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने चाकू बरामद किया, आरोपी हिरासत में

घटना के बाद पुलिस ने वारदात में काम लिया गया चाकू बरामद कर लिया है। वहीं, आरोपी राजू भार्गव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jhunjhunu / Murder in jhunjhunu: दिल्ली से शादी में आए व्य क्ति की चाकू गोदकर की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो