scriptगार्डन में मासूम नहर में गिरा, काई में फंसकर डूबा | Patrika News
जोधपुर

गार्डन में मासूम नहर में गिरा, काई में फंसकर डूबा

– एक घंटे बाद बालक नजर नहीं आया तो तलाश की, फुटेज में बालक नहर में गिरता दिखा

जोधपुरFeb 09, 2025 / 12:16 am

Vikas Choudhary

balak dooba

मण्डोर गार्डन की नहर में डूबे बालक के शव को बाहर निकालते हुए।

जोधपुर.

प्रसिद्ध मण्डोर उद्यान स्थित प्राचीन खुली नहर में शनिवार को दो साल का मासूम बालक डूब गया। पुलिस व क्षेत्रवासियों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इससे परिजन में शोक की लहर छा गई।
थानाधिकारी किशनलाल बिश्नोई ने बताया कि सोजती गेट के अंदर रहने वाले 25-30 महिलाएं, पुरुष व बच्चे घूमने के लिए दोपहर में मण्डोर उद्यान परिसर आए थे। इस दौरान सभी फूड चौपाटी से कुछ दूरी पर खाना खाने लगे। इनमें से कुछ युवक और बच्चे चौपाटी के सामने खुली नजर के पास घूमने लगे। इनके साथ कुछ और लोग भी थे। घूमने के बाद सभी वहां से चले गए। दो साल का अब्दुल रहमान भूलवश पीछे रह गया। वह अकेला ही था। ऐसे में वह सीढि़यां उतरकर नहर की तरफ चला गया और सबसे नीचे वाली सीढ़ी पर पांव फिसलने से नहर में गिर गया।
करीब एक घंटे बाद अब्दुल रहमान नजर नहीं आया तो परिजन ने तलाश शुरू की, लेकिन मासूम नहीं मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो फूड चौपाटी के पास सीढि़यों से उतरने के बाद नहर में गिरता नजर आया। उद्यान के लोगों को बुलाया गया और नहर में तलाश शुरू की गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मासूम को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक अब्दुल रहमान (2) की मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस ने शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

हंसी-खुशी घूमने आए थे और आंसू निकले

हादसे के दौरान सभी लोग हंसी खुशी से घूमने का आनंद ले रहे थे। हादसे से घरवालों के साथ-साथ दूसरे मासूम बच्चे स्तब्ध रह गए। उनके आंखों से आंसू निकल आए। सभी मायूस होकर घर लौटे।

हादसे का सबब बनी नहर, काई से अटी

मण्डोर उद्यान से निकलने वाली नहर प्राचीन है,जो खुली है। साफ सफाई के अभाव में नहर काई से अटी हुई है। मासूम के शव को बाहर निकाला गया तो वह काई से भरा हुआ था। सुरक्षा के बंदोबस्त नही है। न तो दीवार बनी है और न ही तारबंदी की गई है। इससे हर समय हादसे की आशंका रहती है।

Hindi News / Jodhpur / गार्डन में मासूम नहर में गिरा, काई में फंसकर डूबा

ट्रेंडिंग वीडियो