scriptTrain News : रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, अब सप्ताह में 3 नहीं बल्कि रोजाना चलेगी यह ट्रेन | Now Jodhpur-Gandhidham Train Will Run Daily | Patrika News
जोधपुर

Train News : रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, अब सप्ताह में 3 नहीं बल्कि रोजाना चलेगी यह ट्रेन

Indian Railway News: जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ठहराव वाले स्टेशनों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट के मार्ग के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में संशोधन किया गया।

जोधपुरMar 23, 2025 / 02:57 pm

Rakesh Mishra

Indian Railway News
राजस्थान के जोधपुर से चलकर गांधीधाम जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन रविवार से रोजाना चलेगी। इसके साथ ही ट्रेन की गांधीधाम से वापसी में रास्ते के स्टेशनों से संचालन समय में बदलाव किया जा रहा है। ट्रेन अब तक सप्ताह में तीन दिन ही चल रही थी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 22483-84 जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जोधपुर से 23 व गांधीधाम से 24 मार्च से रोजाना संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। ट्रेन अब तक सप्ताह में तीन दिन संचालित की जा रही थी, लेकिन रविवार से यह नियमित रूप से चलने लगेगी, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट के मार्ग के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में संशोधन किया गया, जबकि जोधपुर से चलने वाली जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन गांधीधाम स्टेशन पर सुबह 5.55 की जगह अब 6.05 बजे पहुंचा करेगी।

वापसी में आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट 24 मार्च से गांधीधाम से परिवर्तित समयानुसार रात्रि 11.55 बजे रवाना होकर समायाली स्टेशन पर 12.47 बजे आगमन व 12.49 बजे प्रस्थान होगा।
यह वीडियो भी देखें

इसी प्रकार राधनपुर में 2.27 बजे आगमन व 2.29 बजे प्रस्थान, भाभर में 2.49 बजे आगमन व 2.51 बजे प्रस्थान, भीलड़ी में 4 बजे आगमन व 4.05 बजे प्रस्थान, धनेरा में 4.45 बजे आगमन व 4.47 बजे प्रस्थान, मारवाड़ भीनमाल में 5.40 बजे आगमन व 5.43 बजे प्रस्थान, मोदरान में 6.05 बजे आगमन व 6.08 बजे प्रस्थान, जालोर में 6.35 बजे आगमन व 6.38 बजे प्रस्थान, मोकलसर में 7.11 बजे आगमन व 7.14 बजे प्रस्थान, समदड़ी में 7.48 बजे आगमन व 7.53 बजे प्रस्थान, लूनी में 8.49 बजे आगमन व 8.52 बजे प्रस्थान कर सुबह 9.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

Hindi News / Jodhpur / Train News : रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, अब सप्ताह में 3 नहीं बल्कि रोजाना चलेगी यह ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो