scriptफ्रॉड कॉल से रहें सावधान, अनजान व्यक्ति को नहीं बताएं ओटीपी नंबर | Patrika News
करौली

फ्रॉड कॉल से रहें सावधान, अनजान व्यक्ति को नहीं बताएं ओटीपी नंबर

सपोटरा. साइबर ठगी के बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से चल रहे रक्षा कवच अभियान के तहत शनिवार को राजकीय पीजी महाविद्यालय में पत्रिका टॉक शो का आयोजन किया गया। जिसमें थानाधिकारी धाराङ्क्षसह मीणा ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी की रोकथाम के लिए जागरूक किया।साइबर ठगी से […]

करौलीFeb 08, 2025 / 09:51 pm

karauli nesws

सपोटरा. राजकीय पीजी महाविद्यालय में पत्रिका टॉक शो

सपोटरा. साइबर ठगी के बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से चल रहे रक्षा कवच अभियान के तहत शनिवार को राजकीय पीजी महाविद्यालय में पत्रिका टॉक शो का आयोजन किया गया। जिसमें थानाधिकारी धाराङ्क्षसह मीणा ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी की रोकथाम के लिए जागरूक किया।
साइबर ठगी से बचने के उपायों के बारे में बताया। प्राचार्य रामहरी मीणा ने भी विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में थानाधिकारी ने बताया कि साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है। सभी वर्ग के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इससे बचने के लिए हमें सजग रहने की जरूरत है। फ्रॉड कॉल, संदिग्ध मोबाइल नंबर आदि पर किसी को महत्वपूर्ण जानकारी बिना सोचे समझे उपलब्ध नहीं कराएं। उन्होंने बताया कि सपोटरा क्षेत्र में पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। नशे के खिलाफ भी ठोस अभियान चल रहा है। इसके अलावा साइबर ठगी करने वालों पर भी पुलिस कड़ी नजर रखे हुए हैं। किसी के साथ साइबर ठगी हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देवें।
पत्रिका के अभियान की सराहना

टॉक शो में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने थानाधिकारी से साइबर ठगी से बचने से संबंध में कई प्रश्न किए। जिस पर थानाधिकारी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। आचार्य रामराज मीणा ने बताया कि राजस्थान पत्रिका ने सामाजिक सरोकार व अपराधों की रोकथाम के लिए समय समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया है। पत्रिका का रक्षा कवच अभियान भी सराहनीय है। प्राचार्य ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान आचार्य साहब ङ्क्षसह मीणा, ऋषिकेश मीणा, रामकेश बैरवा, सर्वजीत मीणा आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Karauli / फ्रॉड कॉल से रहें सावधान, अनजान व्यक्ति को नहीं बताएं ओटीपी नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो