scriptअनजान व्यक्ति को नहीं बताएं ओटीपी, ठगी से बचने के लिए रहें सजग | अनजान व्यक्ति को नहीं बताएं ओटीपी, ठगी से बचने के लिए रहें सजग | Patrika News
करौली

अनजान व्यक्ति को नहीं बताएं ओटीपी, ठगी से बचने के लिए रहें सजग

करौली. मंडरायल. साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत मण्डरायल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पत्रिका के टॉक शो में थानाधिकारी रामचन्द्र मीना ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता संबंधी आवश्यक जानकारी दी। सजगता के साथ रहने […]

करौलीFeb 03, 2025 / 10:11 pm

Anil dattatrey

karauli news

अनजान व्यक्ति को नहीं बताएं ओटीपी, ठगी से बचने के लिए रहें सजग

करौली. मंडरायल. साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत मण्डरायल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पत्रिका के टॉक शो में थानाधिकारी रामचन्द्र मीना ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता संबंधी आवश्यक जानकारी दी। सजगता के साथ रहने और इससे बचने के उपाय बताए। थानाधिकारी ने कहा कि अपराध लगातार बढ़ रहे है। यह केवल पुलिस ही नहीं आमजन के लिए भी ङ्क्षचता का विषय है। साइबर ठगी में युवा अधिक शिकार हो रहे हैं। ऐसे में इस अपराध से बचाव के लिए जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम इंटरनेट कंप्यूटर, मोबाइल जैसी तकनीक के माध्यम से किया जाता है। यह छोटे गांव से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। इसकी शुरुआत हैङ्क्षकग से हुई थी। इसके बाद मेल वेयर और अब धमकी देकर किया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध होता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस को सूचना मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खाते को फ्रिज कराया जाएगा। ताकि राशि की ठगी नहीं हो सके। साइबर अपराध करने वाले लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे है। कोई भी व्यक्ति फोन कर किसी प्रकार का प्रलोभन दे, कोई जानकारी मांगे तो पहले उसकी पड़ताल कर लेनी चाहिए। ताकि ठगी से बचा जा सके। साइबर अपराध करने वाले किसी बड़े संगठन का अधिकारी बनकर डरा कर धमकियां देकर रुपए ऐंठने का प्रयास करते हैं। ऐसी कोई कॉल आए तो उससे डरने की जरूरत नहीं है। इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। कार्यक्रम में थानाधिकारी रामचन्द्र मीना ने बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया और यातायात नियमों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य पूरनलाल गुप्ता ने भी साइबर अपराध से बचाव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने मोबाइल का ओटीपी नंबर नहीं बताना चाहिए। बैंक डिटेल, आधार आदि की जानकारी बिना सोचे समझे नहीं देनी चाहिए। इस अवसर पर हैडकांस्टेबल फतेहङ्क्षसह, व्याख्याता विजयङ्क्षसह मीना, अमरङ्क्षसह मीना आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Karauli / अनजान व्यक्ति को नहीं बताएं ओटीपी, ठगी से बचने के लिए रहें सजग

ट्रेंडिंग वीडियो