IMD ALERT: मौसम विभाग के अनुसार, मध्य एमपी के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना है। आगामी 2-3 दिनों में इसके धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने व और तीव्र होने की प्रबल संभावना है।
इसके चलते कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में 14-15 जुलाई को भी कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
कोटा में 63.8, खातौली में 123 मिमी बारिश
कोटा शहर में झमाझम बारिश हुई। सुबह 11 बजे से शुरू हुई रिमझिम बारिश दोपहर 12 बजे तक तेज बारिश में बदल गई, जो करीब एक घंटे से अधिक समय तक जारी रही। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक हल्की बारिश का दौर चलता रहा। बारिश के दौरान आसमान में घने काले बादल छाए रहे। शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया और निचले इलाके दरिया में तब्दील हो गए। थेगड़ा क्षेत्र स्थित रक्तियां भैरुजी मंदिर में पानी घुस गया। मंदिर के ऊपर की चौखट तक जलभराव हो गया। रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, लेकिन कमर तक भरे पानी के बीच श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। दोपहर 2 बजे बाद बारिश का दौर थमा, लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रही।
इधर, कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 5,800 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही कोटा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ था। कोटा शहर में कुल 63.8 मिमी यानी 2 इंच से अधिक बारिश रेकॉर्ड की गई। जिले में सर्वाधिक बारिश खातौली कस्बे में हुई। यहां 123 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
यहां मूसलाधार बारिश के चलते गुडला तिराहा, यादव कॉलोनी मंडी के सामने, इंदिरा कॉलोनी के कई मोहल्ले में पानी दुकानों व घरों में घुस गया। खातौली बंधा ग्राउंड में नवनिर्मित खेल मैदान की दीवार धराशायी हो गई। कोटा जिले में चेचट में 22, दीगोद में 23, कनवास में 39, लाडपुरा में 26, मंडाना में 06, पीपल्दा में 60, रामगंजमंडी में 06, सांगोद में 25, सुल्तानपुर में 54 एमएम बारिश दर्ज की गई।
आज इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर और डीडवाना-कुचामन जिलों में अलर्ट जारी किया है।
Hindi News / Kota / मूसलाधार बारिश के बाद आज इन जिलों में अतिभारी बारिश की प्रबल संभावना, जानें 14, 15, 16, 17, 18 जुलाई को कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम?