सुरंग की लंबाई 4.9 किमी
वर्तमान में सुरंग की चौड़ाई 9 मीटर है, जिसे 19 मीटर तक बढ़ाया जाएगा। वहीं ऊंचाई 8 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर की जाएगी। टनल की कुल लंबाई 3.3 किलोमीटर और अंतिम चौड़ाई 21 मीटर होगी। यह टनल मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की सीमा से ठीक पहले शुरू होकर रिजर्व के 500 मीटर आगे तक बनाई जा रही है, ताकि वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास प्रभावित न हो। ऐसे में सुरंग की लंबाई 4.9 किमी हो जाएगी। बड़ी बात ये है कि यह देश की पहली सबसे लंबी 8-लेन टनल है।आधुनिक तकनीक से किया जा रहा सुरंग का निर्माण
न्यू ऑस्ट्रियन टनल मेथड से यह निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो आधुनिक तकनीक मानी जाती है। यह देश की सबसे चौड़ी सड़क सुरंग होगी। पहाड़ की खुदाई के दौरान बीच में कच्चा पत्थर आने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से खुदाई और निर्माण साथ-साथ किया गया, जिससे काम की गति प्रभावित हुई। पहले यह टनल जनवरी 2024 तक पूरी होनी थी, लेकिन अब इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद जनवरी 2026 से इस पर ट्रैफिक शुरू किया जाएगा।कोटा में टनल-1 की खुदाई का काम पूरा, जनवरी 2026 से सिर्फ 12 घंटे में होगा दिल्ली-मुम्बई का सफर
जानें टनल में और क्या खास
-टनल को 12 स्थानों पर आपस में जोड़ा जाएगा, ताकि आपात स्थिति में वाहन चालकों को आसानी से निकला जा सकेगा।-टनल में वेंटिलेशन की विशेष व्यवस्था।
-जहरीली गैसों की पहचान के लिए अत्याधुनिक पॉल्यूशन डिटेक्टर सेंसर।
-टनल में विश्व स्तरीय ऑटोमैटिक तकनीक का उपयोग।
-टनल में पर्याप्त ऑक्सीजन की मौजूदगी के लिए 104 जेट फैन लगेंगे।