scriptसाइबर ठगों से 58,300 रुपए पीड़िता के खाते में करवाए ट्रांसफर, झूठी कहानी बनाकर ठगे थे 87,000 | Patrika Raksha Kavach Abhiyan Cyber ​​fraudsters transferred Rs 58,300 to victim's account | Patrika News
कोटा

साइबर ठगों से 58,300 रुपए पीड़िता के खाते में करवाए ट्रांसफर, झूठी कहानी बनाकर ठगे थे 87,000

सिटी एसपी डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में नटराज कॉलोनी निवासी महिला ऋषिप्रीत मोन्या के पास 28 दिसंबर को अनजाने नंबर पर मोबाइल पर फोन आया।

कोटाFeb 19, 2025 / 02:38 pm

Akshita Deora

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: राजस्थान पत्रिका के साइबर ठगी से बचाने के लिए शुरू किए गए सुरक्षा अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। साइबर ठगी से शिकार हुए लोग पुलिस तक पहुंच रहे हैं। पुलिस भी साइबर ठगों के चेहरों को बेनकाब करते हुए ठगी गई रकम वापस दिला रही है। शहर के भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने एक पीड़िता को साइबर ठगों की ओर से झूठी कहानी बनाकर ठगे गए 58, 300 रुपए वापस पीड़िता के खाते में ट्रांसफर करवाने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें

सावधान रहें, यूट्यूब चैनल मोनोटाइज के बहाने बैंक खाता कर रहे खाली

सिटी एसपी डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में नटराज कॉलोनी निवासी महिला ऋषिप्रीत मोन्या के पास 28 दिसंबर को अनजाने नंबर पर मोबाइल पर फोन आया। दूसरी ओर से व्यक्ति ने बोला कि आपके पिता का एक्सीडेंट हो गया है और तुरंत बताए गए एकाउंट में एक लाख रुपए डाल दो। इस पर महिला घबरा गई और उसने 87 हजार रुपए खाते में डाल दिए। बाद में उसे ठगी का पता लगा तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
इस पर थानाधिकारी रामकिशन गोदारा ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से साइबर पोर्टल के माध्यम से राशि होल्ड करवाई और पीड़िता के खाते में ठगी गई रकम में से 58,300 रुपए वापस जमा करवाने में सफलता हासिल की।

Hindi News / Kota / साइबर ठगों से 58,300 रुपए पीड़िता के खाते में करवाए ट्रांसफर, झूठी कहानी बनाकर ठगे थे 87,000

ट्रेंडिंग वीडियो