scriptRaisin Water Benefits: भीगी किशमिश का पानी पीने से लिवर तेजी से डिटॉक्स हो सकता है,जानें सेवन का सही तरीका | Drinking soaked Raisin Water Benefits can detox liver faster know right way to consume kishmish pani ke fayde | Patrika News
लाइफस्टाइल

Raisin Water Benefits: भीगी किशमिश का पानी पीने से लिवर तेजी से डिटॉक्स हो सकता है,जानें सेवन का सही तरीका

Raisin Water Benefits: भीगी किशमिश का पानी पीना एक नेचुरल और आसान तरीका है, जो लिवर के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि यह लिवर को किस तरह से लाभ पहुंचा सकता है।(Raisin Water Benefits For Liver)

भारतMay 07, 2025 / 11:33 am

MEGHA ROY

Liver cleansing with raisin water

Liver cleansing with raisin water

Raisin Water Benefits: अगर आप अपनी सुबह की शुरुआत हेल्दी और नेचुरल तरीके से करना चाहते हैं, तो भीगी हुई किशमिश का पानी आपकी दिनचर्या में जरूर शामिल होना चाहिए। यह सिर्फ एक घरेलू नुस्खा नहीं है, बल्कि लिवर को डिटॉक्स करने का एक प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है, जिसे आयुर्वेद और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स दोनों ही प्रभावी मानते हैं।आइए जानते हैं कि भीगी किशमिश का पानी पीने से लिवर को क्या फायदे होते हैं और इसका सेवन कैसे करना चाहिए।

लिवर की सफाई में कैसे मदद करता है किशमिश का पानी (How does raisin water help in cleansing the liver?)

हमारा लिवर शरीर को स्वस्थ रखने में बेहद अहम भूमिका निभाता है। यह खून को साफ करता है, शरीर से टॉक्सिन्स (विषैले तत्व) बाहर निकालता है और मेटाबॉलिज्म को संतुलित रखता है।
भीगी किशमिश में मौजूद नैचुरल शुगर, फाइबर, पोटैशियम और आयरन जैसे पोषक तत्व लिवर पर पड़ने वाले अतिरिक्त दबाव को कम करते हैं और उसे बेहतर ढंग से काम करने में मदद करते हैं। अगर आप नियमित रूप से सुबह खाली पेट इसका सेवन करते हैं, तो यह पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है।
इसे भी पढ़ें- Methi Seeds Benefits For Liver: क्या मेथीदाना सच में लिवर डिटॉक्स में फायदेमंद है? जानिए एक्सपर्ट से

लिवर की सूजन कम करना (Reduce liver inflammation)

भीगी किशमिश का पानी पीने से लिवर की सूजन कम करने में मदद मिलती है। किशमिश में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण लिवर की सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

लिवर के एंजाइमों को नियंत्रित करना (Controlling liver enzymes)

भीगी किशमिश का पानी पीने से लिवर के एंजाइमों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। किशमिश में मौजूद पोषक तत्व लिवर के एंजाइमों को संतुलित करने में मदद करते हैं।

किशमिश का सेवन करने का सही तरीका क्या है? (What is the right way to consume raisins)

भीगी किशमिश का पानी तैयार करने के लिए रात को सोने से पहले लगभग 25 से 30 किशमिश एक गिलास साफ पानी में भिगो दें। सुबह उठते ही खाली पेट सबसे पहले इस पानी को छानकर पी लें। चाहें तो इस पानी के साथ भीगी हुई किशमिश को चबाकर भी खा सकते हैं, जिससे पोषक तत्वों का पूरा लाभ मिल सके। बेहतर परिणाम के लिए इस प्रक्रिया को कम से कम तीन से चार हफ्तों तक रोजाना अपनाना चाहिए। नियमित सेवन से न सिर्फ लिवर मजबूत होता है बल्कि पाचन और इम्यून सिस्टम भी बेहतर होता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Raisin Water Benefits: भीगी किशमिश का पानी पीने से लिवर तेजी से डिटॉक्स हो सकता है,जानें सेवन का सही तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो