scriptUday Kotak: 400 करोड़ की बिल्डिंग, संपत्ति है इतनी, उदय कोटक जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ | uday kotak 400 crore mumbai bungalow property details uday kotak luxury lifestyle | Patrika News
लाइफस्टाइल

Uday Kotak: 400 करोड़ की बिल्डिंग, संपत्ति है इतनी, उदय कोटक जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

Uday Kotak: कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक ने मुंबई के वर्ली सी-फेस इलाके में एक पूरी इमारत खरीद ली है। तो आइए जानते हैं कि उदय कोटक की लाइफस्टाइल कैसी है, वे अपनी जिंदिगी कैसे जीते हैं और उनकी कुल नेट वर्थ कितनी है।

भारतMay 07, 2025 / 03:37 pm

MEGHA ROY

Uday Kotak house price

Uday Kotak house price

Uday Kotak luxury lifestyle: कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक ने मुंबई के वर्ली सी-फेस इलाके में एक पूरी इमारत खरीद ली है। इस प्रॉपर्टी की कुल कीमत 400 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है, जो इसे मुंबई की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील्स में से एक बनाती है। आइए जानते हैं कि उदय कोटक की लाइफस्टाइल कैसी है, वे अपनी जिंदिगी कैसे जीते हैं और उनकी कुल नेट वर्थ कितनी है।

13 फ्लैट पहले खरीदे, अब बाकी 8 भी हुए शामिल

उदय कोटक और उनके परिवार ने मुंबई के वर्ली सी-फेस स्थित ’19 शिव सागर’ इमारत के सभी 25 अपार्टमेंट्स ₹400 करोड़ से अधिक में खरीदकर प्रति वर्ग फुट ₹2.72 लाख का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस सौदे में 12 अपार्टमेंट्स जनवरी 2025 में और 13 अपार्टमेंट्स अप्रैल में खरीदे गए।
इनकी कीमत ₹12 करोड़ से लेकर ₹27.59 करोड़ तक है, और इनका आकार 444 वर्ग फुट से लेकर 1,396 वर्ग फुट तक है। यह इमारत ‘शैम्पेन हाउस’ के बगल में स्थित है, जिसे कोटक परिवार ने 2018 में ₹385 करोड़ में खरीदा था। अब, दोनों संपत्तियों के एकत्रित स्वामित्व से कोटक परिवार को पूरे भूखंड पर नियंत्रण मिल गया है, जिससे भविष्य में पुनर्विकास या अन्य परियोजनाओं की संभावना खुलती है।

उदय कोटक कौन हैं?

Uday Kotak, the founder of Kotak Mahindra Bank
Uday Kotak, the founder of Kotak Mahindra Bank
उदय सुरेश कोटक एक जाने-माने भारतीय बिजनेसमैन और बैंकर हैं। उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक की शुरुआत की थी। कई सालों तक वह इस बैंक के सीईओ (मुख्य अधिकारी) रहे। लेकिन सितंबर 2023 में उन्होंने यह पद छोड़ दिया। इसके बाद वह बैंक में गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Director) के रूप में काम कर रहे हैं। अब उनके बेटे जय कोटक को डिजिटल बैंकिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

उदय कोटक की शिक्षा

उदय कोटक की शिक्षा ने उनके वित्तीय करियर की मजबूत नींव रखी। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से वाणिज्य (कॉमर्स) में पूरी की। इसके बाद उन्होंने जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (JBIMS), मुंबई से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री (MBA) हासिल की।
इसे भी पढ़ें- विवेक ओबेरॉय: 1,200,000,000 की संपत्ति, कई बिजनेस, मुंबई से लेकर दुबई तक Villa

छोटी सी फाइनेंस कंपनी से शुरू किया अपना करियर

उदय कोटक ने अपना करियर एक छोटी सी फाइनेंस कंपनी से शुरू किया था। अपनी समझदारी और दूर की सोच से उन्होंने इस कंपनी को एक बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक में बदल दिया। आज यह बैंक भारत के बड़े और भरोसेमंद बैंकों में से एक है। उदय कोटक अब देश के सबसे अमीर और सफल बिजनेस लोगों में गिने जाते हैं। उन्होंने मेहनत, होशियारी और अच्छी योजना से यह मुकाम हासिल किया है।

कितनी है उदय कोटक की कुल संपत्ति (Uday Kotak’s Net Worth)

Indian billionaires
Indian billionaires
उदय कोटक भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों में गिने जाते हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 14 से 15 अरब डॉलर (₹1.2 लाख करोड़ रुपये) के आसपास आंकी जाती है। फोर्ब्स और अन्य फाइनेंशियल रिपोर्ट्स के अनुसार, वह देश के टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं।

कैसी है उदय कोटक की लाइफस्टाइल?

उदय कोटक का जीवन सादा, लेकिन बेहद सोच-समझकर चलाया गया प्रतीत होता है। वे भले ही अरबों की संपत्ति के मालिक हों, लेकिन उनका फोकस हमेशा इनोवेशन, डिजिटल बैंकिंग और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर रहा है। वे लग्जरी गाड़ियों, प्राइवेट अपार्टमेंट्स और हाई-एंड निवेश में रुचि रखते हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में वह हमेशा संयमित और प्रोफेशनल छवि के साथ नजर आते हैं। उनके परिवार का भी यही मानना है कि संपत्ति से ज्यादा अहम है उसका सही उपयोग और उसे एक विरासत के रूप में आगे बढ़ाना।

उदय कोटक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

कोटक महिंद्रा बैंक का नाम “महिंद्रा” आनंद महिंद्रा (और उनके दिवंगत पिता) से लिया गया है, जो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं। जब उदय कोटक ने अपनी यात्रा की शुरुआत की, तो महिंद्रा ने उन्हें 1 लाख रुपये की मदद दी और उनकी फाइनेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड को बढ़ावा दिया। हालांकि, उनका रिश्ता सिर्फ व्यापारिक नहीं है, वे अच्छे दोस्त भी हैं और एक-दूसरे के काम पर गर्व करते हैं, जैसा कि ऊपर ट्वीट में देखा जा सकता है।
उदय कोटक राष्ट्रीय सुरक्षा बाजार संस्थान (NISM) और ICRIER के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य हैं। इसके अलावा, वे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की प्राइमरी मार्केट एडवाइजरी हाई-लेवल कमिटी के भी सदस्य हैं।
अगर आप इस तरह के सेलेब के लाइफ से जुड़ी बातों को पढ़ना चाहते हैं तो पत्रिका के लाइफस्टाइल न्यूज (Lifestyle News) सेक्शन की खबरों को पढ़िए। यहां पर आपको इस सेक्शन की रोचक खबरें मिलेंगी।

Hindi News / Lifestyle News / Uday Kotak: 400 करोड़ की बिल्डिंग, संपत्ति है इतनी, उदय कोटक जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

ट्रेंडिंग वीडियो