scriptमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ पूरे राज्य में गुस्सा, जगह-जगह फूंके पुतले | Anger against Minister Premchand Aggarwal in the entire state, effigies burnt at many places | Patrika News
लखनऊ

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ पूरे राज्य में गुस्सा, जगह-जगह फूंके पुतले

Anger at minister’s statement:उत्तराखंड में भाजपा सरकार के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ गुस्से का माहौल है। क्षेत्रवाद पर दिए गए उनके एक बयान से कांग्रेस भड़की हुई है। आज कांग्रेसियों ने कई जिलों में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुतलों की शवयात्रा निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

लखनऊFeb 22, 2025 / 05:04 pm

Naveen Bhatt

Effigy of Finance Minister Premchand Aggarwal was burnt in Almora

उत्तराखंड में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुतले जलाए गए

Anger at minister’s statement:मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के क्षेत्रवाद के बयान पर उत्तराखंड में आक्रोश का माहौल है।  उनकी ओर से कल विस सत्र के दौरान की गई टिप्पणी से पूरा पहाड़ गुस्से में है। मंत्री की टिप्पणी से कांग्रेसियों में आक्रोश चरम पर है। आज अल्मोड़ा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीआईसी से चौघानपाटा तक वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल की सांकेतिक शवयात्रा निकाल कर चौघानपाटा पर आकर पुतला दहन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि उत्तराखंड में पहाड़ी समाज के प्रति मंत्री की टिप्पणी उनकी मानसिकता दर्शा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में पहाड़ के लोगों का योगदान कोई नहीं भूल सकता है। पहाड़ के लोगों को गाली देना राज्य के तमाम आंदोलनकारियों का अपमान है। कहा कि पहाड़ के लोग इस अपमान का बदला जरूर लेंगे। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की टिप्पणी कल शाम से ही सोशल मीडिया पर छायी हुई है। इसके विरोध में आज कांग्रेस ने अल्मोड़ा, लमगड़ा, नैनीताल, देहरादून सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर मंत्री के पुतले दहन किए। उन्होंने सरकार से मंत्री को पद से हटाने की मांग भी उठाई।

मंत्री ने अपने बयान के लिए खेद जताया

कल सदन के भीतर दिए गए बयान पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खेद प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में रह रहे सभी लोग उनके परिवार हैं। परिवार के लोगों के समक्ष अनजाने में कही गई बात के लिए खेद प्रकट करने में उन्हें संकोच नहीं है। सदन के भीतर उनके द्वारा कही गई बात को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। मैंने कहा था कि सारे उत्तराखंड में देश के सभी हिस्सों के लोग रहते हैं। हम सभी उत्तराखंड के हैं और उत्तराखंड हमारा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हमारे हृदय में समाया है। मैंने सारे उत्तराखंड की बात की थी। मेरे बयान  में सारे शब्द को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी बात से कई लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं, ऐसा मुझे महसूस हो रहा है। मेरी वजह से किसी को पीड़ा पहुंचे यह मेरा स्वभाव नहीं है। इसलिए जाने अनजाने जिस किसी को भी पीड़ा पहुंची है उसके लिए मैं हृदय से खेद व्यक्त करता हूं। 

Hindi News / Lucknow / मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ पूरे राज्य में गुस्सा, जगह-जगह फूंके पुतले

ट्रेंडिंग वीडियो