scriptRain Alert: यूपी में अभी और ओले गिरने और बारिश के आसार, सीएम योगी ने दिया राहत कार्य का निर्देश  | Chances of more hailstorm and rain in UP | Patrika News
लखनऊ

Rain Alert: यूपी में अभी और ओले गिरने और बारिश के आसार, सीएम योगी ने दिया राहत कार्य का निर्देश 

Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश के मौसम का मौसम बगड़ता ही जा रहा है। प्रदेश में अभी और बारिश होने और ओलावृष्टि की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सीएम योगी ने राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। 

लखनऊMar 01, 2025 / 08:44 pm

Nishant Kumar

Rain
Uttar Pradesh Rain Alert: प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का मौसम अभी और बिगड़ सकता है। बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की संभावना अभी बनी हुई है। 

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

सीएम योगी ने बारिश और ओलावृष्टि के दृष्टिगत, संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। फसलों को हुए नुकसान का युद्ध स्तर पर आकलन करते हुए शासन को डाटा उपलब्ध कराया जाए ताकि इस संबंध में आगे कार्यवाही की जा सके।  

प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विगत दो दिनों में ओलावृष्टि तथा वर्षा हुई है। इन जनपदों में अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, हाथरस, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, हापुड़, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सम्भल तथा गाजियाबाद शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Rain Alert: मौसम लेगा जबरदस्त यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

 

अभी और हो सकती है बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी बारिश की संभावना बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक संग वज्रपात की संभावना है। 

Hindi News / Lucknow / Rain Alert: यूपी में अभी और ओले गिरने और बारिश के आसार, सीएम योगी ने दिया राहत कार्य का निर्देश 

ट्रेंडिंग वीडियो