scriptLucknow: घर में बीवी-बच्चों को बंधक बनाकर भूत झाड़ रहा था सचिवालय का कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो   | Lucknow: Secretariat employee was exorcising ghosts by holding wife and children hostage in the house, police arrested | Patrika News
लखनऊ

Lucknow: घर में बीवी-बच्चों को बंधक बनाकर भूत झाड़ रहा था सचिवालय का कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो  

Lucknow Crime: लखनऊ सचिवालय का एक कर्मचारी घर में अपने ही पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर भूत झाड़ रहा था। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

लखनऊMar 01, 2025 / 06:29 pm

Nishant Kumar

Lucknow
Lucknow Police: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार को बंधक बनाकर तांत्रिक क्रियाएं करनी शुरू कर दीं थी। पड़ोसियों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उनके साथ बहस की और ईंट-पत्थर पकना शुरू कर दिया। इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की सुचना पुलिस को दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल मौके पर पहुंचे। उनके साथ कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। जब रामसागर की पता चला कि पुलिस आई है तो और ड्रामा शुरू कर दिया बीबी बच्चों को नीचे के कमरे में बंद करके खुद को ऊपर वाले कमरे में बंद कर लिया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद घर के पीछे के रास्ते से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

क्या है पूरा मामला ? 

लखनऊ के आशियाना में रामसागर यादव नाम का एक व्यक्ति रहता है। वो लखनऊ के सचिवालय का कर्मचारी(लाइन मैन) है। रामसागर यादव ने अपनी पत्नी रामकली यादव, बेटी डिम्पल यादव, और बेटा छोटू यादव को घर के अंदर बंधक बनाकर हवन यज्ञ किया, घर में पूरा धुंवा भर गया, परिवार का खास खास कर बुरा हाल हो गया था। 
यह भी पढ़ें

YO YO Honey Singh: ‘मिलियनर इंडिया टूर’ पर आज शाम लखनऊ आएंगे रैपर यो यो हनी सिंह

पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने का किया प्रयास 

सभी चिल्ला रहे थे तभी पड़ोसियों ने दरबाजा खोलवाने का प्रयास किया तो सभी को गालियां देने लगा ईंट पत्थर मारने लगा। रामसागर यादव कह रहा था मेरे ऊपर कई भूतों का साया है। जो खून के प्यासे हैं। इतने में किसी पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

Hindi News / Lucknow / Lucknow: घर में बीवी-बच्चों को बंधक बनाकर भूत झाड़ रहा था सचिवालय का कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो  

ट्रेंडिंग वीडियो