scriptश्मशान से हड्डियां चुरा ले गया शख्स, खुलासा हुआ तो दंग रह गए लोग | A person stole bones from the crematorium, people were stunned when it was revealed | Patrika News
लखनऊ

श्मशान से हड्डियां चुरा ले गया शख्स, खुलासा हुआ तो दंग रह गए लोग

Bones stolen from crematorium:एक शख्स श्मशान घाट से एक मृतक की अस्थियां चुरा ले गया। इससे मृतक के परिजनों में खलबली मच गई। पुलिस ने आरोपी को चोरी की अस्थियों के साथ गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। इस खुलासे से लोग हैरान हैं।

लखनऊFeb 22, 2025 / 11:17 am

Naveen Bhatt

A case of theft of bones from the cremation ground has come to light in Uttarakhand

श्मशान घाट से अस्थियां चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

Bones stolen from crematorium:एक व्यक्ति श्मशान घाट से अस्थियां चुरा ले गया। ये घटना उत्तराखंड के कलियर थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां श्मशान घाट से मृतक की अस्थियां चोरी होने का मामला सामने आया है। मेहवड़ कला निवासी आयुष्मान पराशर ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके नाना की मृत्यु के बाद 20 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में किया था। शुक्रवार को उन्हें पता चला कि उनके दादा जी की अस्थियां श्मशान से चोरी हो गई है। उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति उनके नाना की चिता पर तंत्र विद्या कर रहा है। वह अपने साथियों रामकुमार, जयदेव, अमित शर्मा, अनंत शर्मा, आशु शर्मा, विश्वजीत शर्मा, भूरा आदि के साथ मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति उनके नाना की अस्थियां चोरी कर फरार हो गया। लोगों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। एसअे दिलवर सिंह नेगी के मुताबिक साबिर मलिक निवासी मोहल्ला सौत रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हड्डियां और मांस बरामद

लोगों ने भाग रहे उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर सबक सिखाया। साथ ही उसके बैग की तलाशी भी ली। तलाशी के दौरान उसके बैग से नाना की अस्थियां, अगरबत्ती, दीये, फूल, नारियल, सुपारी पलाशे, दारु के दो पव्वे, मांस का टुकड़ा, तेल की डिब्बी, रंगे हुए चावल, सिंदूर आदि सामान बरामद हुआ। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अंदेशा जताया जा रहा है कि पकड़ा गया शख्स तंत्र विद्या के मकसद से अस्थियां चोरी कर भाग रहा होगा। हालांकि पुलिस ने अपने स्तर से भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Lucknow / श्मशान से हड्डियां चुरा ले गया शख्स, खुलासा हुआ तो दंग रह गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो