scriptWeather Report:फिर लौटेगी ठंड, कल से चार दिन बारिश की चेतावनी, मजबूत विक्षोभ सक्रिय | Weather Report: Cold will return again, warning of rain for four days from tomorrow, strong disturbance active | Patrika News
लखनऊ

Weather Report:फिर लौटेगी ठंड, कल से चार दिन बारिश की चेतावनी, मजबूत विक्षोभ सक्रिय

Weather Report:आईएमडी ने कल से राज्य में बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान जारी किया है। कल पांच जबकि 20 फरवरी को पूरे राज्य में झमाझम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इससे एक बार फिर ठंड लौट सकती है।

लखनऊFeb 14, 2025 / 06:47 pm

Naveen Bhatt

Warning of rain and snowfall has been issued in Uttarakhand from tomorrow till February 20

उत्तराखंड में कल से बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है

Weather Report:मौसम कल से कड़े तेवर दिखा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, कल उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश हो सकती है। कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। परसों यानी रविवार को भी राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश हो सकती है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ में दिन के समय धूप में तपिश पैदा होने लगी है। हालांकि सुबह-शाम ठंड बरकरार है। सुबह खेतों में हल्का पाला भी गिर रहा है। दिन के वक्त लोग घरों की छतों पर गुनगुनी धूप का आनंद उठा रहे हैं। इधर आईएमडी ने 15 से 20 फरवरी तक चार दिन अलग-अलग जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल और परसों राज्य में 33 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना बन रही है। हालांकि 17 और 18 फरवरी को समूचे राज्य में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उसके बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

20 फरवरी को झमाझम बारिश

आईएमडी के मुताबिक कल और परसों उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, 17 और 18 फरवरी को समूचे राज्य में मौसम शुष्क रह सकता है। उसके बाद फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होता दिख रहा है। उसके कारण 19 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून में हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक 20 फरवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 फरवरी को पांच जिलों में अच्छी खासी बारिश हो सकती है। शेष जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। साथ ही इन दो दिनों के दौरान राज्य में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ भी पड़ सकती है।

Hindi News / Lucknow / Weather Report:फिर लौटेगी ठंड, कल से चार दिन बारिश की चेतावनी, मजबूत विक्षोभ सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो