scriptWestern disturbance active:बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, मौसम कल भी रहेगा खराब | Western disturbance active: Cold increased due to rain and snowfall, weather will remain bad tomorrow also | Patrika News
लखनऊ

Western disturbance active:बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, मौसम कल भी रहेगा खराब

Western disturbance active:उत्तराखंड में आज मौसम ने करवट बदली है। कई जिलों में आज बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। इससे राज्य में ठंड बढ़ गई है। कई स्थानों पर मौसम अभी भी खराब चल रहा है। आईएमडी के मुताबिक कल भी राज्य के कुछ जिलों में बारिश और हिमपात की संभावना है।

लखनऊFeb 15, 2025 / 05:57 pm

Naveen Bhatt

There has been rain and snowfall in Uttarakhand today

उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी हुई है

Western disturbance active:मौसम के कवरट बदलते ही आज ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। उत्तराखंड में आज सुबह से ही आसमान बादलों से ढका हुआ था। दोपहर बाद राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश शुरू हो गई थी। शाम होने से पहले ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ने लगी थी। उत्तराखंड के मुनस्यारी, चकराता, औली और यमुनोत्री में बर्फबारी की सिलसिला अभी भी जारी है। बारिश और बर्फबारी से समूचे राज्य में ठंड बढ़ गई है। राज्य में आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दोपहर बाद कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। लेकिन आज इन पांच जिलों के अलावा अन्य जनपदों में भी बारिश हुई है। हालांकि शाम होते-होते कुछ इलाकों में धूप निकल आई थी। लेकिन कई इलाकों में अभी भी मौसम खराब चल रहा है। आईएमडी ने कल भी राज्य के तीन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

20 फवरी को पूरे प्रदेश में बारिश

आईएमडी ने 20 फरवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे पहले 19 फरवरी को भी राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 17 और 18 फरवरी को पूरे उत्तराखंड में मौसम शुष्क रह सकता है। उसके बाद फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। उसके कारण 19 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 फरवरी को पांच जिलों में जमकर बारिश बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। साथ ही इन दो दिनों के दौरान राज्य में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के भी आसार हैं।

Hindi News / Lucknow / Western disturbance active:बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, मौसम कल भी रहेगा खराब

ट्रेंडिंग वीडियो