scriptक्या माफी मांगेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ? प्रेमानंद जी के पदयात्रा के विरोध पर बृजवासियों के लिए कही ये बात | Dhirendra Krishna Shastri: Will Dhirendra Krishna Shastri apologize? Protests against calling Brijvasis demons intensify | Patrika News
मथुरा

क्या माफी मांगेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ? प्रेमानंद जी के पदयात्रा के विरोध पर बृजवासियों के लिए कही ये बात

Dhirendra Krishna Shastri Controversy: वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान विवाद बढ़ा, जब धीरेंद्र शास्त्री ने विरोधियों को दानव बताया, जिससे बृजवासी आक्रोशित हो गए और प्रतिक्रिया दी। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

मथुराFeb 14, 2025 / 08:18 pm

ओम शर्मा

dhirendra krishna shastri
play icon image
Dhirendra Krishna Shastri Vrindavan Controversy News: वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों ने तेज आवाज में बजने वाले भजनों और ढोल-नगाड़ों के कारण आपत्ति जताई थी। जिसके कारण प्रेमानंद महाराज ने रात्री में होने वाली यात्रा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया था। इसे लेकर देशभर के संतों और उनके भक्तों ने प्रतिक्रिया दी थी लेकिन बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया पर बवाल बढ़ता जा रहा है। 

क्या कहा था धीरेंद्र शास्त्री ने ?

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जो बाबा की पदयात्रा का विरोध करते हैं, वे मानव नहीं, दानव हैं। उन्हें वृंदावन में नहीं रहना चाहिए, बल्कि दिल्ली चले जाना चाहिए। 
यह भी पढ़ें

अनिरुद्ध कुमार पांडेय से संत प्रेमानंद जी महाराज बनने का सफर, धरती पर इतने बरस तक देंगे दिव्य दर्शन

बृजवासियों का गुस्सा क्यों फूटा ?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान के बाद वृंदावन के परशुराम पार्क में  राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के तत्त्वाधान में एकत्रित हुए विभिन्न संगठनों के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेमानंद महाराज स्वयं बृजवासियों का आदर करते हैं, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज का सहारा लेकर बृजवासियों को अपमानित किया है। जबकि उन्हें यही नहीं मालूम कि बृजवासियों ने प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का विरोध नहीं किया है, बल्कि उन्होंने यात्रा शामिल होने वाले बैंड बाजों और पटाखों का विरोध किया है जिससे स्थानीय लोगों को समस्या हो रही थी। 

Hindi News / Mathura / क्या माफी मांगेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ? प्रेमानंद जी के पदयात्रा के विरोध पर बृजवासियों के लिए कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो