scriptMoradabad News: दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर मुरादाबाद में दिव्यांग से ठगी, 2 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज | Disabled person cheated in Moradabad in name of getting job in Dubai | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर मुरादाबाद में दिव्यांग से ठगी, 2 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दिव्यांग युवक के साथ दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गई है।

मुरादाबादFeb 15, 2025 / 06:28 pm

Mohd Danish

Disabled person cheated in Moradabad in name of getting job in Dubai

Moradabad News: दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर मुरादाबाद में दिव्यांग से ठगी..

Moradabad News Today: मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे इलाके के युवक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर संभल के युवक ने दिव्यांग से 2 लाख रुपये ठग लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नौकरी लगवाने का दिया झांसा

बता दें कि मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे इलाके का निवासी शकील अहमद पैर से दिव्यांग है। शकील का आरोप है कि उसके गांव में संभल के सरायतरीन निवासी वाजिद आलू की खेती करता था। एक दिन उसने कहा कि उसका परिचित व्यक्ति दुबई में नौकरी लगवा देगा। उसने संभल के ही हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन इलाके के मोहल्ला नवादा निवासी अशरफ उन नबी उर्फ इमरान से मुलाकात कराई।

2 लाख की धोखाधड़ी

अशरफ ने पीड़ित से कहा कि दुबई में नौकरी के लिए 2 लाख रुपये देने होंगे। पीड़ित ने सात बार में 2 लाख रुपये अशरफ को दे दिए। इसके बाद अशरफ ने शकील को दुबई भेज दिया। जहां उसे एक कमरे में रखा गया। खाने पीने को कुछ नहीं दिया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके ऊपर गलत काम करने के लिए दबाव बनाया गया। मना करने पर मारपीट की गई।
यह भी पढ़ें
जामा मस्जिद कमेटी ने किया पोस्टर लगाने का विरोध, संभल ASP की जामा मस्जिद सदर से हॉट टॉक

तहरीर के आधार पर केस दर्ज

पीड़ित ने अपने परिवार से संपर्क कर किसी तरह टिकट कराया और वापस भारत लौट आया। पीड़ित के अनुसार घर आने के बाद उसे पता चला कि आरोपी ने उसे टूरिस्ट वीजा पर भेजा था। पीड़ित शकील ने बताया कि उसने अशरफ ने अपने पैसे वापस मांगे तो वापस करने से मना कर दिया। मामले में पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अशरफ उन नबी उर्फ इमरान के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर मुरादाबाद में दिव्यांग से ठगी, 2 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो