scriptRain In UP: यूपी में बार‍िश से फ‍िर बदलेगा मौसम, 20 फरवरी को बारिश के आसार, जानें आज का अपडेट | Weather will change again due to rain in UP Chances of rain on 20th February | Patrika News
मुरादाबाद

Rain In UP: यूपी में बार‍िश से फ‍िर बदलेगा मौसम, 20 फरवरी को बारिश के आसार, जानें आज का अपडेट

Rain In UP: एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों पर असर डालेगा, जिसकी वजह से मौसम बदलेगा। इसके चलते उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को बारिश होने की संभावना।

मुरादाबादFeb 15, 2025 / 08:15 am

Mohd Danish

Weather will change again due to rain in UP Chances of rain on 20th February

Rain In UP: यूपी में बार‍िश से फ‍िर बदलेगा मौसम..

Rain In UP News: आने वाले दिनों में मौसम व‍िभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। 15 फरवरी से 19 फरवरी तक यूपी में मौसम साफ बना रह सकता है। फिलहाल तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट तो दर्ज की गई है। लेक‍िन अब जल्‍द गर्मी शुरू होने वाली है। उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को बारिश होने की संभावना।

तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट

बता दें कि यूपी में ठंड का सिलसिला जारी है। बीते दिनों ठंड में कमी आ गई थी लेकिन पिछले दिनों तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट हो गई है। जिसके चलते रात के समय ठंड बढ़ गई है। हालांकि दिन के समय अभी भी तेज धूप निकलने से गर्मी हो रही है। इसी के साथ आने वाले दिनों में मौसम व‍िभाग ने प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
यह भी पढ़ें

12 साल की बच्ची पर तेंदुए का हमला, गर्दन और चेहरे पर किया अटैक, हायर सेंटर रेफर

अब सामान्य हो जाएगी हवा की रफ्तार

तेज हवाओं का सिलसिला शनिवार की दोपहर तक थम जाने का पूर्वानुमान है। इसके बाद हवा की रफ्तार सामान्य हो जाएगी। इससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू होगी। ऐसा अगले तीन दिनों तक चलेगा। इसकी वजह यह है कि आसमान साफ है और धूप की तल्खी बढ़ी हुई है। तापमान में बढ़ोतरी को पछुआ हवा नियंत्रित किए हुए है। इसकी रफ्तार कम होने पर धूप का असर ज्यादा होगा।

Hindi News / Moradabad / Rain In UP: यूपी में बार‍िश से फ‍िर बदलेगा मौसम, 20 फरवरी को बारिश के आसार, जानें आज का अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो