इससे पूर्व ये हो चुकी हैं गंभीर वारदात
बानमोर कस्बे में 30 मार्च 2024 को सदर बाजार स्थित कैलाश गुप्ता कपड़ा व्यवसायी की शूटरों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई। 21 अप्रैल 2024 को सिंधिया मार्केट स्थित डॉक्टर जगदीश वर्मा पर शूटरों ने ही गोली मार दी थी, जिससे डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले के आरोपी जेल में हैं लेकिन उनका नाम लेकर ही बदमाशों ने फायरिंग की है। अब बदमाशों को उन्हीं लोगों ने भेजा या फिर कोई और कारण रहा होगा, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्यापारी से हफ्ता वसूली करने आए थे बदमाश, पकड़े
थाना प्रभारी बानमोर अमित भदौरिया ने कहा कि व्यापारी पर फायरिंग कर हफ्ता वसूली करने आए बदमाश जग्गा तोमर निवासी चापक पोरसा, पियूष उर्फ रबाड़ा तोमर निवासी पुरानी छाबनी ग्वालियर को गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. जगदीश वर्मा को गोली मारने के मामले में जेल में बंद बदमाश मोनू तोमर ने ही बदमाशों को बानमोर में फायरिंग करने भेजा था।