scriptमुरैना का वन स्टॉप सेंटर विवादों के घेरे में, पैसे लेने पर लडक़ी के परिजन ने किया हंगामा | Patrika News
मुरैना

मुरैना का वन स्टॉप सेंटर विवादों के घेरे में, पैसे लेने पर लडक़ी के परिजन ने किया हंगामा

प्रेम विवाह के बाद पोरसा के युवक युवती को न्यायालय ने दिए थे सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश, पोरसा पुलिस ने लडक़ी को भेजा वन स्टॉप सेंटर, काउंसलिंग के नाम पर लडक़ी को रोका

मुरैनाApr 13, 2025 / 12:26 pm

Ashok Sharma

मुरैना. पोरसा के युवक- युवती ने प्रेम विवाह किया और उसको लेकर न्यायालय में याचिका लगाई। कोर्ट ने कपल को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस अक्षीधक मुरैना को निर्देश दिए थे। पोरसा पुलिस ने लडक़ी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। यहां लडक़ी सुपुर्दगी को लेकर शनिवार को वन स्टॉप सेंटर पर लडक़ी के परिजनों ने हंगामा कर दिया। लडक़ी मां ने सेंटर की महिला ज्योति पर पैसे लेने का खुलेआम आरोप लगाया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर मामला शांत हो सका। अंतत: कोर्ट के आदेश के चलते देर शाम को लडक़ी लडक़े सुपुर्द कर दी गई। प्रशासक व गांधी प्रसार समिति द्वारा नियुक्त कर्मचारी ज्योति की गलत नीतियों के चलते वन स्टॉप सेंटर पिछले कुछ समय से विवादों के घेरे में आ चुका है।
जानकारी के अनुसार पोरसा के हरेन्द्र रावत ने दिव्या बघेल से घर से भागकर प्रेम विवाह किया और उसके बाद दिव्या की तरफ से एडवोकेट राम शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई कि जिसको लेकर हाईकोर्ट ने तीन अप्रैल को पुलिस अधीक्षक मुरैना को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए गए। उसके बाद लडक़ा- लडक़ी इधर उधर रहे और तीन दिन पूर्व लडक़ा- लडक़ी पोरसा थाने पहुंचे। पोरसा पुलिस ने लडक़ी को वन स्टॉप सेंटर मुरैना भेज दिया और लडक़े को यह कहकर फ्री कर दिया कि लडक़ी को वन स्टॉप सेंटर से ले लेना। लेकिन लडक़ा जब सेंटर पर गया तो लडक़ी उसको न देते हुए यह कहकर टरका दिया कि अभी काउंसलिंग चल रही है। तीन दिन से लडक़ा सेंटर के चक्कर लगा रहा था। उधर लडक़ी के माता-पिता को लडक़ी देने की तैयारी कर ली गई लेकिन जब पता चला कि कोर्ट के आदेश में लडक़े के सुपुुर्द करना हैं तो मामला फिर थम गया। शनिवार को लडक़ी के परिजन ने हंगामा कर दिया। लेकिन देर शाम करीब साढ़े सात बजे लडक़ी को लडक़े सुपुर्द कर दिया गया।

इसलिए किया लडक़ी के परिजन ने हंगामा

वन स्टॉप सेंटर पर लडक़ी के परिजन ने इसलिए हंगामा कर दिया कि उनको लडक़ी से मिलने नहीं दिया जा रहा था जबकि लडक़े की तरफ से दो अनजान लोग अंदर घुस गए। इसी बात को लेकर लडक़ी के परिजन ने हंगामा कर दिया और सेंटर की महिला कर्मचारी ज्योति पर 50 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया। लडक़ी पक्ष के लोगों ने कहा कि पहले हमसे 50 हजार रुपए ले लिए और कहा कि लडक़ी आपको ही मिलेगी लेकिन अब लडक़े से एक लाख रुपए लेकर उसको लडक़ी दी जा रही है, हमको मिलने तक नहीं दिया जा रहा है। हंगामा की खबर मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

सेंटर में किसने दिया अनाधिकृत प्रवेश

वन स्टॉप सेंटर पर अनाधिकृत प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित हैं लेकिन शनिवार को हरेन्द्र रावत की तरफ से दो लोग अपने आपको मानव अधिकार आयोग के सदस्य बताकर अंदर घुस गए जबकि वह कोई सदस्य नहीं थे, पुलिस ने उन दोनों लोगों को वहां से भगाया। उधर स्टाफ से भी पुलिस ने पूछताछ की कि इन अंजान लोगों की अंदर एंट्री कैसे हो गई, यह गंभीर जांच का विषय है। तीन महीने पूर्व भी वन स्टॉप सेंटर पर पैसे लेकर लडक़ी सुपुर्द करने की शिकायत अपर कलेक्टर तक पहुंची थी। उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
चार दिन से सेंटर की चक्कर लगा रही हूं। ज्योति मैडम ने 50 हजार रुपए मुझसे यह कहकर लिए कि लडक़ी आपको ही दी जाएगी और अब एक लाख रुपए लेकर लडक़े के सुपुर्द कर दी।


शारदा, लडक़ी की मां

पोरसा के वयस्क लडक़ा लडक़ी ने शादी की और कोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। वह लडक़ी वन स्टॉप सेंटर पर थी, कोर्ट के आदेश से लडक़ी लडक़े को ही सुपुर्द करनी थी लेकिन लडक़ी के परिवार व समाज के लोग बड़ी संख्या में सेंटर पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया गया।

दीपेन्द्र यादव, टी आई, सिटी कोतवाली थाना

पोरसा थाने से लडक़ी को इसलिए वन स्टॉप सेंटर भेजा था कि वह सुरक्षित रहे। अब लडक़े के सुपुर्द कर दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से जिले की सीमा तक उनको छोड़ा गया, अब वह स्वतंत्र हैं, कहीं भी जा सकते हैं।


सुरेन्द्रपाल सिंह डावर, एडीशनल एसपी

Hindi News / Morena / मुरैना का वन स्टॉप सेंटर विवादों के घेरे में, पैसे लेने पर लडक़ी के परिजन ने किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो