scriptनेशनल हाईवे का ऐसा हाल, चार बड़े वाहन फंसे, चार बाइक भी गिरी | There are deep potholes on this road, pedestrians fell into the potholes along with their bikes | Patrika News
मोरेना

नेशनल हाईवे का ऐसा हाल, चार बड़े वाहन फंसे, चार बाइक भी गिरी

morena news: रोजाना दो चार वाहन हो रहे दुर्घटना का शिकार, मामला जौरा रोड का, रहवासी बोले निर्माण एजेंसी की लापरवाही से हो रहे हादसे

मोरेनाMar 28, 2025 / 06:13 pm

Ashok Sharma

morena news
morena news: जौरा रोड पर एक तरफ सडक़ का निर्माण तो दूसरी साइड की सडक़ पर गहरे गड्ढे होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में चार बड़े वाहन गहरे गड्ढे में फंस चुके हैं। वहीं दो दिन में चार बाइक गड्ढे में गिर चुकी हैं। रहवासियों का कहना हैं कि निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते हादसे हो रहे हैं।

नेशनल हाइवे क्रमांक 552 मुरैना- जौरा सबलगढ़ मार्ग पर सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है। इस समय पलिया कॉलोनी में दुबे मैरिज गार्डन के पास सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। सडक़ किनारे बस्ती का पानी रोकने के लिए एक साइड गहरा गड्ढा और दूसरे ओर करीब 100 दूरी तक गहरा नाला खोद दिया है।
यहां पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ पर भर रहा है, जिसके चलते दिन में छोटे वाहन तो अक्सर फंसते रहते हैं वहीं एक सप्ताह में चार बड़े वाहन जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रक फंस चुके हैं। मंगलवार-बुधवार को सडक़ निर्माण के बगल से खोदे गए गहरे गड्ढे में रात के समय करीब चार बाइक सवार सहित गिर चुके हैं। रहवासियों की मदद से उन बाइक सवारों को बाहर निकाला गया।

दिन भर लगा रहा जाम, कई वाहन फंसे

जौरा रोड पर सडक़ पर गहरे गड्ढे व पानी भरने से सुबह से देर शाम तक कई बार जाम लगा। एक घंटे सुबह, फिर दोपहर 12 से एक बजे तक और शाम को छह से आठ बजे तक जबरदस्त जाम लगा। हालांकि जाम तो दिन भर लगता रहा। वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए। स्थिति यह रही कि जाम में फंसे वाहनों को छोडकऱ यात्री पैदल निकलते जाते दिखे। शाम को लगे जाम में एंबुलेंस भी फंसी रहीं।

निर्माण एजेंसी ने नहीं लगाए संकेतक

मार्ग पर जहां निर्माण चलता हैं, वहां नियमानुसार संकेतक लगाए जाते हैं जिससे वाहन चालक हादसे का शिकार न हों। लेकिन यहां निर्माण एजेंसी ने संकेतक बोर्ड न लगाते हुए सडक़ के दोनों तरफ गहरे गड्ढे खोद दिए हैं जिससे आए दिन वाहन दुघर्टना का शिकार हो रहे हैं। खास बात यह है कि विभागीय अधिकारियों पूरे कार्य का निर्माण एजेंसी के भरोसे छोड़ दिया है। मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है, इसलिए मनमानी हो रही है।

ये बोले प्रत्यक्षदर्शी

सडक़ निर्माण के दौरान कोई संकेतक नहीं लगाए हैं इसलिए दिन भर जाम लग रहा है। बुधवार की रात को चार बाइक सवार सहित गहरे गड्ढे में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। उनको बड़ी मशक्कत से निकाला गया।
-शेरू तिवारी
सडक़ निर्माण एजेंसी की लापरवाही है, निर्माण के दौरान संकेतक नहीं लगाए गए हैं जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं सडक़ का निर्माण काफी सुस्त गति से हो रहा है। जिम्मेदार मॉनीटरिंग करने मौके पर नहीं आ रहे।
रामेन्द्र सिंह
जौरा सबलगढ़ मार्ग पर चल रहे सडक़ निर्माण के दौरान अगर हादसे हो रहे हैं तो गंभीर मामला है, हम संबंधिक विभाग के अधिकारियों से बात करके व्यवस्था को सुदृढ़ करवाते हैं।
-सीबी प्रसाद, अपर कलेक्टर

Hindi News / Morena / नेशनल हाईवे का ऐसा हाल, चार बड़े वाहन फंसे, चार बाइक भी गिरी

ट्रेंडिंग वीडियो