Board Exam: आपका बच्चा भी देने जा रहा है बोर्ड एग्जाम, तो पढ़ लें ये काम की खबर
Rajasthan News: ई ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को अनुत्तीर्ण नहीं माना जाएगा, लेकिन उसे पूरक परीक्षा के बाद ही आगामी कक्षा में प्रोन्नत किया जा सकेगा।
इस बार राजस्थान शिक्षा विभाग ने निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2019 के प्रावधानों के तहत कक्षा पांचवीं बोर्ड परीक्षा में मूल्यांकन व्यवस्था का ग्रेडिंग स्केल तय किया है। नई व्यवस्था के तहत 81 से 100 अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी को ए ग्रेड मिलेगी।
वहीं 61 से 80 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को बी ग्रेड, 41 से 60 अंक लाने पर सी ग्रेड, 33 से 40 अंक लाने पर डी ग्रेड और 0 से 32 अंक लाने वाले विद्यार्थी को ई ग्रेड मिलेगा। ई ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को अनुत्तीर्ण नहीं माना जाएगा, लेकिन उसे पूरक परीक्षा के बाद ही आगामी कक्षा में प्रोन्नत किया जा सकेगा।
24 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक
सुचारू परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय के सबसे बड़े राजकीय विद्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। परीक्षा केन्द्र की दूरी विद्यालय से 4 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। विशेष परिस्थिति में केन्द्र परिवर्तित के लिए जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति से स्वीकृति लेनी होगी। अधिकतम 24 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा केन्द्र उन्हीं राजकीय विद्यालयों में बनाया जाएगा जहां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा केन्द्र हैं।
यह वीडियो भी देखें
इनका कहना है इस बार पांचवीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है। 81 से 100 वालों को ए , 61 से 80 तक बी, 41 से 60 तक सी , 33 से 40 तक डी व 0 से 32 तक ई ग्रेड मिलेगा।