scriptतस्वीर के चक्कर में फंसे ‘आप’ विधायक जरनैल सिंह, विधानसभा में जताना पड़ा खेद | Aam Aadmi Party MLA Jarnail Singh posted live picture delhi assembly session on social media apologized protest by BJP MLA | Patrika News
नई दिल्ली

तस्वीर के चक्कर में फंसे ‘आप’ विधायक जरनैल सिंह, विधानसभा में जताना पड़ा खेद

Aam Aadmi Party MLA: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने एक फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। इसको लेकर भाजपा विधायकों ने शिकायत दर्ज कराई। इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने ‘आप’ विधायक को फटकार लगा दी।

नई दिल्लीMar 03, 2025 / 06:16 pm

Vishnu Bajpai

Aam Aadmi Party MLA: तस्वीर के चक्कर में फंसे 'आप' विधायक जरनैल सिंह, विधानसभा में जताना पड़ा खेद
Aam Aadmi Party MLA: दिल्ली में विधानसभा के विशेष सत्र के आखिरी दिन दिनभर हंगामा होता रहा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल की एक गलती उन्हें भारी पड़ गई। दरअसल, दिल्ली के तिलकनगर विधासभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने सदन की फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर शेयर कर दी। इसके कैप्शन में उन्होंने दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े करते हुए लिखा “दिल्ली विधानसभा में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बिना मंत्रियों के सदन में चर्चा चल रही है। सरकार की तरफ से जवाब कौन देगा?

भाजपा विधायकों ने सदन में उठाया मुद्दा

इसकी जानकारी होते ही भाजपा विधायक दीपक चौधरी ने सदन में इस मुद्दे को उठा दिया। जिसके बाद भाजपा विधायकों ने आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह को घेर लिया। भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा “आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह का फोन जब्त किया जाए। लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा हो। सुबह से 10 बार प्रेम जी पोस्टर लहरा चुके हैं। बार-बार मना करने पर भी मानते नहीं हैं। अभी पहला बजट भी नहीं आया। चेतावनी के बाद भी गुनाह कर रहे हैं। पंजाब में इनकी 3 साल से सरकार है। वहां महिलाओं को पैसा नहीं मिला।”
Aam Aadmi Party MLA Jarnail Singh posted live picture delhi assembly session on social media apologized protest by BJP MLA

सतीश उपाध्याय ने आतिशी पर बोला हमला

विधानसभा में भाजपा विधायक अजय महावर के बाद सतीश उपाध्याय ने पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर हमला बोला। सतीश उपाध्याय ने कहा “सदन नियमों से चलता है। नेता विपक्ष आतिशी हर बात पर खड़ी हो जाती हैं। विपक्ष आरोप लगाता है कि हमने वीडियो बनाए। वो सबूत दिखाएं। आतिशी बचकानी हरकतें कर रही हैं।” इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रवेश वर्मा ने कहा “विधायकों का इस तरह सदन की तस्वीर खींचकर ट्वीट करना नियमों के खिलाफ है। कार्रवाई होगी।”
यह भी पढ़ें

जीवनभर के लिए जेल जाएंगे केजरीवाल, नहीं मिलेगी जमानत…तरविंदर सिंह मारवाह की भविष्यवाणी

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दी चेतावनी

विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सदन में फोटो को लेकर हो रहे हंगामे के बीच स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने भाजपा विधायकों की आपत्ति स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक को चेतावनी दी। विजेंद्र गुप्ता ने कहा “सदन की कार्रवाई के दौरान फोटो खींचना नियमों के खिलाफ है। विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है। पोस्ट को डिलीट करें। आपने सदन में फोटो क्यों खींची? सदन से माफी मांगें और कहें कि आगे से ऐसा नहीं करेंगे। मैं निर्देश जारी करता हूं।”

जरनैल सिंह ने पहले तर्क किया फिर जताया खेद

विधानसभा अध्यक्ष की बात सुनकर आप विधायक जरनैल सिंह ने पहले तो यह कहा “सदन की कार्यवाही लाइव की जाती है। इसलिए तस्वीर खींचना गलत कैसे हुआ? सदन की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट हो रहा है। क्या वो अपराध है? फिर मैं लाइव टेलीकास्ट डाल देता हूं।” इसपर विजेंद्र गुप्ता ने कहा “सदन की फोटो खींचना गरिमा के अनुकूल नहीं है। ये अनाधिकार चेष्टा क्यों की?” इस पर जरनैल सिंह ने कहा “मंत्रिमंडल की गैर हाजिरी का मुद्दा उठाया।” इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये रेज नहीं किया। करते तो अच्छा होता।

स्पीकर ने बताए नियम तो जरनैल सिंह ने मांगी माफी

स्‍पीकर की बात सुनकर आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि फोटो डालने का विषय अनुचित है तो खेद प्रकट करता हूं। इसके बाद विजेंद्र गुप्ता ने कहा “लाइव टेलीकास्ट विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति से होता है। आपने जो किया वह नियम का उल्लंघन है। आपने खेद प्रकट किया। कोई भी पक्ष या विपक्ष इस तरह सदन का विशेषाधिकार हनन न करे। ये नियम 261/25 का उल्लघंन है। सदन के सदस्य ने खेद प्रकट किया है। भविष्य में ऐसा न करें। सदन आप से कह रहा है कि आप तुरंत फोटो डिलीट करें। हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता के मुद्दे पर चर्चा करें।”

Hindi News / New Delhi / तस्वीर के चक्कर में फंसे ‘आप’ विधायक जरनैल सिंह, विधानसभा में जताना पड़ा खेद

ट्रेंडिंग वीडियो