नोएडा विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव ने बताया कि पश्चिमी ग्रेटर नोएडा के भनौता गांव में प्राधिकरण के क्षेत्र में अवैध निर्माण की सूचना मिली थी। इसपर शुक्रवार को परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-2 की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। यहां अधिसूचित क्षेत्र में कॉलोनी काटी जा रही थी। इसके बाद दो जेसीबी और दो डंपरों को लगाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि भनौता गांव में करीब 8450 वर्गमीटर जमीन मुक्त कराई गई। इसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने हर वर्क सर्किल को अतिक्रमण रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि आमका और कैलाशपुर में भी अवैध निर्माण की सूचना मिल रही है। प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनाइजरों को चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में जमीन कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
गाजियाबाद में भी गरजा बुलडोजर
दूसरी ओर
गाजियाबाद में जीडीए ने मुरादनगर के बसंतपुर सैंतरी और दुहाई गांव स्थित नवीपुरा बंबा रोड पर 98 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया। अवैध निर्माण की सूचना पर शुक्रवार को जीडीए जोन दो की प्रवर्तन टीम मुरादनगर के बसंतपुर सैंतली गांव पहुंची। यहां जीडीए टीम ने करीब 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी ध्वस्त कर दी। इस कॉलोनी में सड़क और दीवारों का निर्माण किया जा रहा था।
जबकि इसी इलाकें में एक 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित अवैध कॉलोनी की आरसीसी सड़क को भी टीम ने ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी की दीवार तोड़ दी। इसके अलावा एक आठ हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी पर जीडीए टीम ने बुलडोजर चलवा दिया। साथ ही कॉलोनाइजरों के अवैध रूप से बनाए गए कार्यालयों को भी टीम ने ध्वस्त कर दिया।