scriptरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय की घिसी पीटी परंपरा को तोड़ा | Patrika News
नई दिल्ली

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय की घिसी पीटी परंपरा को तोड़ा

-बिहार के कर्पूरी गांव में ट्रेन में चढऩे के लिए लगाई टेंपरेरी सीढिय़ां हटवाई

नई दिल्लीJul 08, 2025 / 03:50 pm

Shadab Ahmed

नई दिल्ली। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के समस्तीपुर जिले के कर्पूरी गांव में वीआईपी प्रोटोकॉल लेने से इनकार कर दिया। साथ ही रेल मंत्रालय की ट्रेन पर चढऩे के लिए लकड़ी की विशेष रेड कार्पेट सीढ़ी लगाने की घिसी पिटी परंपरा को समाप्त करवा दिया। इस दौरान वैष्णव ने 17.30 करोड़ रुपए के रेल परियोजनाओं की सौगात दी।
रेल मंत्री वैष्णव ने समस्तीपुर जिले के कर्पूरी गांव में रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां प्लेटफॉर्म नहीं होने के चलते रेल मंत्री की सुविधा के लिए चार कर्मचारियों ने ट्रेन में अतिरिक्त सीढ़ी लगाई, जिसे रेल मंत्री वैष्णव ने हटवा दिया। वैष्णव ने कहा कि यह ठीक नहीं है, उन्हें भी आम यात्री की तरह ही ट्रेन में जाना है। इस अवसर पर वैष्णव ने कर्पूरीग्राम स्टेशन परिसर में 3.30 करोड़ की लागत से होने वाले स्टेशन उन्नयन कार्यों का शिलान्यास किया। जबकि कर्पूरीग्राम और खुदीराम बोस पूसा स्टेशनों के बीच स्थित समपार फाटक पर 14.0 करोड़ की लागत से बनने वाले अंडरग्राउंड रेलवे सब-वे के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यह अंडरग्राउंड रेलवे सब-वे के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानीय वाहन यातायात को बड़ी राहत देगा और ट्रेनों की सुचारू आवाजाही में भी मदद मिलेगी, जिससे संरक्षा में वृद्धि होगी।

Hindi News / New Delhi / रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय की घिसी पीटी परंपरा को तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो