script‘विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका सुनिश्चित करेंगे’, PM Modi ने दिल्लीवासियों को दिया धन्यवाद | Delhi important role building developed India PM Modi thanks Delhiites election results 2025 bjp aap | Patrika News
राष्ट्रीय

‘विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका सुनिश्चित करेंगे’, PM Modi ने दिल्लीवासियों को दिया धन्यवाद

Delhi Elections Results 2025: प्रवेश वर्मा ने जीत का श्रेय पार्टी नेतृत्व को दिया और कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है। भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) के गठन का ऐलान किया।

भारतFeb 08, 2025 / 04:33 pm

Akash Sharma

Narendra Modi delhi elections results 2025

Narendra Modi

Delhi Elections Results 2025: राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) का 10 साल का शासन खत्म हो रहा है। दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) वापसी कर रही है। दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025 परिणामों में तस्वीर साफ हो गई है कि भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। हालांकि, कांग्रेस इस चुनाव में भी खाता खोलने में विफल रही। पीएम मोदी (PM Modi), अमित शाह और राजनाथ सिंह ने इस जीत पर दिल्लीवासियों को धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों को दी यह ‘गारंटी’

पीएम मोदी ने दिल्ली जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को BJP को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है। उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे BJP के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।’

दिल्ली में भ्रष्टाचार की जांच के लिए BJP करेगी SIT का गठन


भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली के लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा करने के लिए काम करेगी और आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के तहत भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन नई सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक होगा, भाजपा नेता परवेश वर्मा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी और उल्लास के बीच ये ऐलान किया। मीडिया से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने जीत का श्रेय पार्टी नेतृत्व को दिया और कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है।

Hindi News / National News / ‘विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका सुनिश्चित करेंगे’, PM Modi ने दिल्लीवासियों को दिया धन्यवाद

ट्रेंडिंग वीडियो