पुलिस की चांदमारी: 90 पुलिसकर्मियों ने रेंज में 20-20 राउंड से साधा निशाना
लोहरौरा के पास पहले दिन प्रधान आरक्षक और आरक्षकों ने किया अभ्यास सतना. सिटी कोतवाली अंतर्गत लोहरौरा के पास डोंगरी में शुक्रवार को अधिकारियों की देखरेख में पुलिसकर्मियों ने फायङ्क्षरग का अभ्यास किया। पहले दिन पुलिस लाइन व थानों के 90 पुलिसकर्मियों ने चांदमारी का अभ्यास किया। फायङ्क्षरग रेंज में आरक्षक और प्रधान आरक्षकों ने […]
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![लोहरौरा के पास पहले दिन प्रधान आरक्षक और आरक्षकों ने किया अभ्यास](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2Ffayaring-1-1.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
लोहरौरा के पास पहले दिन प्रधान आरक्षक और आरक्षकों ने किया अभ्यास
लोहरौरा के पास पहले दिन प्रधान आरक्षक और आरक्षकों ने किया अभ्यास सतना. सिटी कोतवाली अंतर्गत लोहरौरा के पास डोंगरी में शुक्रवार को अधिकारियों की देखरेख में पुलिसकर्मियों ने फायङ्क्षरग का अभ्यास किया। पहले दिन पुलिस लाइन व थानों के 90 पुलिसकर्मियों ने चांदमारी का अभ्यास किया। फायङ्क्षरग रेंज में आरक्षक और प्रधान आरक्षकों ने दो अलग-अलग रायफल से 20 राउंड गोलियां चलाईं।
फायङ्क्षरग रेंज बंदूकों के राउंड से गूंजती रही
सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक फायङ्क्षरग रेंज बंदूकों के राउंड से गूंजती रही। इसमें आठ पुलिसकर्मियों का निशाना सीधा टारगेट को भेदते हुए अचूक रहा। पुलिसकर्मियों ने इंसास व एसएलआर रायफल से अभ्यास किया। फायङ्क्षरग रेज में 20 टारगेट प्वाइंट बनाए गए थे। हर पुलिसकर्मी को इन बंदूकों से 10-10 राउंड चलाने का मौका दिया गया। रक्षित निरीक्षक देविका ङ्क्षसह व अन्य अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा के लिए दूर-दूर तक पुलिसकर्मी तैनात किए गए
शूङ्क्षटग अभ्यास से एक दिन पहले उद्घोषणा कराकर एक किमी वर्ग का एरिया खाली कराया था। सुरक्षा के लिए दूर-दूर तक पुलिसकर्मी तैनात किए गए, ताकि कोई फायङ्क्षरग रेंज के आसपास भी न फटक सके। दूसरे दिन शनिवार को अधिकारी गोली चलाने का अभ्यास करेंगे।
8 ने लगाया सटीक निशाना
चांदमारी में पहले दिन सभी पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन ठीक रहा। ज्यादातर ने दस-दस में से सात-आठ निशाने टारगेट पर लगाए। पहले दिन पुलिस लाइन के आठ आरक्षक अचूक निशानेबाज निकले, जिनके सभी शॉट 200 गज दूर बनाए गए टारगेट पर लगे। इनमें प्रधान आरक्षक सत्यभान ङ्क्षसह, निखिल, रामबहादुर, आदित्य ङ्क्षसह, प्रदीप कुशवाहा, पंकज राय और दो महिला आरक्षक पूजा तिवारी व प्रवीण ङ्क्षसह शामिल हैं।
एक किमी वर्ग का एरिया खाली कराया था
शूङ्क्षटग अभ्यास से एक दिन पहले उद्घोषणा कराकर एक किमी वर्ग का एरिया खाली कराया था। सुरक्षा के लिए दूर-दूर तक पुलिसकर्मी तैनात किए गए, ताकि कोई फायङ्क्षरग रेंज के आसपास भी न फटक सके। दूसरे दिन शनिवार को अधिकारी गोली चलाने का अभ्यास करेंगे।
Hindi News / News Bulletin / पुलिस की चांदमारी: 90 पुलिसकर्मियों ने रेंज में 20-20 राउंड से साधा निशाना