पन्नी बीनने वाले बच्चियां पढ़ेंगी, अप्रेल महीने में स्कूल में होगा दाखिला
-कलेक्टर ने कैदो की तलैया निवासी बच्चियों को शिक्षित करने की दिशा में बढ़ाया कदम


दमोह. कैदों की तलैया में रहने वाली गरीब महिलाओं व बच्चियों को शिक्षित करने की दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं। सेडमेप संस्था में सिलाई कढ़ाई और ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही महिलाओं व बच्चियों का दाखिला अप्रेल में स्कूल में होगा। साथ ही इन्हें छात्रावास में भी जगह दी जाएगी। ५० की संख्या में महिलाएं व बच्चियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
बता दें कि यह महिलाएं व बच्चियां सड़क पर गंदगी बीनने का काम कर रही थीं। पिछले महीने कलेक्टर ने इन्हें यह काम करते हुए देखा था। इसके बाद महिला बाल विकास विभाग और यूनीसेफ की टीम कलेक्टर के निर्देश पर बस्ती गई थी, जहां १७२ परिवारों का सर्वे किया था। वहीं, सेडमेप संस्था ने स्वरोजगार से जोडऩे के लिए बस्ती का सर्वे किया था, जहां पर ५० को सेंटर पर लाने में सफलता पाई।
-शिक्षित करने पर जोर, अप्रेल में होगा दाखिला
महिला दिवस पर कलेक्टर ने इन बच्चियों व महिलाओं से मुलाकात की थी। जहां कुछ को सिलाई मशीनें और ब्यूटी पार्लर की किट प्रदान की। इनमें से कई ने पढऩे की इच्छा जताई थी। कलेक्टर ने इनको शिक्षित करने का फैसला लिया है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि अप्रेल महीने में इनका आरटीई के तहत नियमानुसार स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। छात्रावास की भी सुविधाएं छात्राओं को दिलाई जाएगी।
-जन सहयोग से की जाएगी हर संभव मदद
कलेक्टर कोचर ने बताया कि हर हाल में बच्चियों व महिलाओं के भविष्य को सवारने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन्हें स्वरोजगार से जोडऩे के लिए जन सहयोग से संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। सिलाई मशीन और ब्यूटी पार्लर की किट उपलब्ध कराई गई है।
Hindi News / News Bulletin / पन्नी बीनने वाले बच्चियां पढ़ेंगी, अप्रेल महीने में स्कूल में होगा दाखिला