scriptप्रपोज डे: कह दूं तुम्हें या चुप रहूं… | Patrika News
समाचार

प्रपोज डे: कह दूं तुम्हें या चुप रहूं…

वैलेंटाइन वीक के लिए मार्केट में प्यार का इजहार करने छाए सरप्राइज गिफ्ट््स सतना. वैलेन्टाइन वीक का हर दिन लोगों के लिए खास होता है। न्यूली मैरिड कपल्स से लेकर युवा तक सभी को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। रोज डे से शुरू हुआ वैलेन्टाइन वीक आज प्रपोज डे के साथ और भी खास […]

सतनाFeb 08, 2025 / 07:55 pm

Anil singh kushwah

रोज डे पर फूलों साथ प्यार का इजहार

रोज डे पर फूलों साथ प्यार का इजहार

वैलेंटाइन वीक के लिए मार्केट में प्यार का इजहार करने छाए सरप्राइज गिफ्ट््स

सतना. वैलेन्टाइन वीक का हर दिन लोगों के लिए खास होता है। न्यूली मैरिड कपल्स से लेकर युवा तक सभी को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। रोज डे से शुरू हुआ वैलेन्टाइन वीक आज प्रपोज डे के साथ और भी खास बन गया है। हालांकि प्यार का इजहार किसी भी दिन किया जा सकता है, लेकिन इस खास दिन का महत्व युवाओं में अधिक है। प्रपोज डे को खास बनाने के लिए बाजार में तरह-तरह के गिफ्ट््स उपलब्ध हैं, जो इसे और भी रोमांटिक बना रहे हैं।
सीक्रेट मैसेज वाली चॉकलेट््स
सरिता ने बताया कि वह प्रपोज डे के लिए सीक्रेट मैसेज वाली चॉकलेट््स तैयार कर रही हैं। ये चॉकलेट््स बुके की तरह सजाई जाती हैं, जिसमें केवल एक चॉकलेट में प्रपोजल छिपा होता है। इसमें एक पेपर स्लिप पर प्यार का संदेश लिखा जाता है, जिसे चॉकलेट के अंदर रखा जाता है।
टैटू में बनवा रहे लव कोड वर्ड
इन दिनों टैटू मेङ्क्षकग का ट्रेंड है। टैटू बनाने वाले धीरज नामदेव ने बताया कि कपल लव कोड वर्ड वाले टैटू बनवा रहे हैं। ऐसे में अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए सिटी यंगस्टर्स नामों के सिम्बल, ङ्क्षकग क्वीन, हॉफ आर्ट, लॉक जैसे टैटू बनवा रहे हैं। हजारों रुपए खर्च कर इनोवेटिव तरीके से प्यार का इजहार कर रहे हैं।
गुलाब देकर सेलिब्रेशन
कपल ऋचा और आशीष सोंई कहते हैं कि प्यार का इजहार करने के लिए वैसे तो किसी खास दिन का इंतजार नहीं करना पड़ता, लेकिन वैलेन्टाइन वीक के इस खास दिन के लिए सभी इंतजार करते हैं। शादी को 9 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी हम उसी तरह वैलेन्टाइन वीक सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए हमने एक दूसरे को रोज फ्लावर गिफ्ट किया।
रोज डे पर फूलों साथ प्यार का इजहार
वैलेन्टाइन वीक का हर दिन लोगों के लिए खास होता है। न्यूली मैरिड कपल्स हों या फिर युवा सभी को वैलेन्टाइन वीक का इंतजार रहता है। रोज डे से वैलेन्टाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है, जिसे नम्रता और हितेश जेसवानी ने एक दूसरे को रोज देकर सेलिब्रेट किया। कहा गुलाब मुरझा जाते हैं, शादी को 14 साल हो चुके हैं लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार हमेशा ता•ाा रहता है।

Hindi News / News Bulletin / प्रपोज डे: कह दूं तुम्हें या चुप रहूं…

ट्रेंडिंग वीडियो