राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाला है ये शख्स
राजस्थान के जोधपुर जिले के तिवरी गांव के रहने वाले 50 साल के शिवलाल ने भी ऐसी ही मिसाल पेश की है। उन्होंने सिर्फ चप्पल पहनकर 1100 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया और अब प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने वाले हैं। उनकी आस्था और संकल्प शक्ति सच में काबिले तारीफ है। हर दिन इतने किलोमीटर पैदल चलते थे
शिवलाल हर दिन लगभग 50 किमी पैदल चलते फिर विश्राम करते हैं और अगली सुबह यात्रा जारी रखते हैं। कठिनाइयों के बावजूद, उनकी आस्था कभी डगमगाई नहीं। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया उनकी यात्रा और सुगम हो गई। यूपी सरकार और प्रशासन ने हाईवे पर भोजन, पानी और विश्राम केंद्रों की व्यवस्था की, जिससे श्रद्धालुओं को सहूलियत मिली। इन सुविधाओं की बदौलत शिवलाल अपनी 1100 किमी की कठिन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करने के करीब पहुंच चुके हैं।
महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज पहुंचेंगे शिवलाल
शिवलाल महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में प्रयागराज संगम में स्नान करने वाले हैं। उनके लिए यह जीवन के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक होगा। उनका यह सफर सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प और श्रद्धा का प्रतीक भी है। शिवलाल की यात्रा यह साबित करती है कि सच्चे भक्तों के लिए कोई भी कठिनाई बाधा नहीं बन सकती।