scriptMahakumbh: राजस्थान से पैदल निकले 50 साल के शिवलाल, 1100 किमी का सफर तय कर अब तक कहां पहुंचे? | 50 years old shivlal about to reach to prayagraj mahakumbh after setting out on foot from rajasthan | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh: राजस्थान से पैदल निकले 50 साल के शिवलाल, 1100 किमी का सफर तय कर अब तक कहां पहुंचे?

Mahakumbh 2025: जोधपुर के तिवरी गांव के 50 वर्षीय शिवलाल ने सिर्फ चप्पल पहनकर 1100 किमी पैदल यात्रा पूरी की और अब प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने वाले हैं। उनकी भक्ति सबके लिए प्रेरणा है।

प्रयागराजFeb 25, 2025 / 12:39 am

Krishna Rai

mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का अंदाजा लगाना मुश्किल है। हर महाकुंभ में लाखों लोग कठिन यात्राएं तय कर इसमें शामिल होते हैं। कुछ श्रद्धालु ऐसे भी होते हैं जिनकी भक्ति सबके लिए प्रेरणादायक बन जाती है।

राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाला है ये शख्स 

राजस्थान के जोधपुर जिले के तिवरी गांव के रहने वाले 50 साल के शिवलाल ने भी ऐसी ही मिसाल पेश की है। उन्होंने सिर्फ चप्पल पहनकर 1100 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया और अब प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने वाले हैं। उनकी आस्था और संकल्प शक्ति सच में काबिले तारीफ है।

हर दिन इतने किलोमीटर पैदल चलते थे 

शिवलाल हर दिन लगभग 50 किमी पैदल चलते फिर विश्राम करते हैं और अगली सुबह यात्रा जारी रखते हैं। कठिनाइयों के बावजूद, उनकी आस्था कभी डगमगाई नहीं। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया उनकी यात्रा और सुगम हो गई। यूपी सरकार और प्रशासन ने हाईवे पर भोजन, पानी और विश्राम केंद्रों की व्यवस्था की, जिससे श्रद्धालुओं को सहूलियत मिली। इन सुविधाओं की बदौलत शिवलाल अपनी 1100 किमी की कठिन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करने के करीब पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें

बरेली के ताहिर सकलैनी बने मिस्टर नॉर्थ इंडिया मसल्स मैन, एशिया कप में भी दिखाया दम

महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज पहुंचेंगे शिवलाल 

शिवलाल महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में प्रयागराज संगम में स्नान करने वाले हैं। उनके लिए यह जीवन के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक होगा। उनका यह सफर सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प और श्रद्धा का प्रतीक भी है। शिवलाल की यात्रा यह साबित करती है कि सच्चे भक्तों के लिए कोई भी कठिनाई बाधा नहीं बन सकती।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh: राजस्थान से पैदल निकले 50 साल के शिवलाल, 1100 किमी का सफर तय कर अब तक कहां पहुंचे?

ट्रेंडिंग वीडियो