scriptMahakumbh 2025: महाशिवरात्रि के लिए ट्रैफिक रणनीति में बदलाव, प्रमुख मार्गों पर तैनात किए गए सीनियर अफसर, जानिए लेटेस्ट अपडेट | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि के लिए ट्रैफिक रणनीति में बदलाव, प्रमुख मार्गों पर तैनात किए गए सीनियर अफसर, जानिए लेटेस्ट अपडेट

श्रद्धालु इस समय प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। महाकुंभ का आज 40वां दिन है और संगम स्नान की प्रक्रिया लगातार जारी है।

प्रयागराजFeb 21, 2025 / 04:01 pm

Prateek Pandey

Mahakumbh traffic
महाकुंभ और संगम की तरफ देश विदेश से लोग चले आ रहे हैं।फाल्गुन में भी लगातार छठे दिन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ पार रही। मेला प्रशासन की मानें तो अब तक 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।

महाशिवरात्रि पर क्या है ट्रैफिक मैनेजमेंट का प्लान

महाशिवरात्रि के अवसर पर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इस पर्व के दौरान ट्रैफिक की समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए प्रशासन ने अपनी योजना में बदलाव किया है। मुख्य रूप से जनपद में प्रवेश करने वाले सात प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए सात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। यह निर्णय यूपी के डीजीपी, प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को मेला क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया।

ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर होगी अतिरिक्त पुलिस बल

उन्होंने बताया कि जनपद की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर ऐसे स्थानों की पहचान की गई है, जहां ट्रैफिक जाम या भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे वाहनों की गति धीमी हो जाती है। इन स्थानों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो ट्रैफिक की व्यवस्था को ठीक से संभालेंगे और उच्च अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर श्रद्धालुओं के सुरक्षित और सहज आवागमन को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था के मुद्दे पर मेला क्षेत्र और प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श भी किया गया है।
इस प्रकार महाशिवरात्रि के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी की है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि के लिए ट्रैफिक रणनीति में बदलाव, प्रमुख मार्गों पर तैनात किए गए सीनियर अफसर, जानिए लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो