scriptMahakumbh 2025: महाकुंभ से श्रद्धालुओं के वापसी की वजह से जाम के झाम से से जूझ रहे ये जिला | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से श्रद्धालुओं के वापसी की वजह से जाम के झाम से से जूझ रहे ये जिला

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ से माघ पूर्णिमा के बाद श्रद्धालुओं की वापस लौट रही भीड़ की वजह से अयोध्या सहित पूर्वी यूपी के कई जिला जाम के झाम से जूझ रहे हैं। वही इन जिलों के बॉर्डर पर भारी वाहनों के अयोध्या जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

प्रयागराजFeb 14, 2025 / 02:53 pm

Mahendra Tiwari

Mahakumbh 2025

सुल्तानपुर में गुरुवार को जाम का एक दृश्य

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ से माघ पूर्णिमा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं की वापस लौट रही भीड़ से अयोध्या सहित आसपास के जिलों में जाम की गंभीर समस्या अभी भी बरकरार है। बृहस्पतिवार को अयोध्या अमेठी सुल्तानपुर अंबेडकर नगर और बाराबंकी जिले में लोगों को भीषण जाम की समस्या से जूझना पड़ा। महाकुंभ से लौटकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या पहुंच रही है। जिसकी वजह से पूरी अयोध्या जाम हो चुकी है।
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ से माघ पूर्णिमा स्नान के बाद श्रद्धालु वापस लौट रहे हैं। वापसी के दौरान सबसे अधिक श्रद्धालु अयोध्या रामलला का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक गुरुवार को अयोध्या में करीब 15 लाख श्रद्धालु पहुंच गए। श्रद्धालुओं के राम मंदिर में दर्शन करने के अब तक सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। गुरुवार को करीब 6 लाख लोगों ने रामलला का दर्शन किया।

सीमा से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा

अयोध्या में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिले की सीमा से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, रायबरेली, अंबेडकरनगर मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। सुल्तानपुर में गुरुवार को लखनऊ वाराणसी हाईवे पर करीब 25 से 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब 17 घंटे लोग जाम में फंसे रहे।
यह भी पढ़ें

Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के दर्शन का नया रिकॉर्ड 6 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, पांच जिले के मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद

अयोध्या में वाहनों पर रोक से अंबेडकर नगर में भीषण जाम

अयोध्या में करीब 24 घंटे जाम के कारण वाहनों के रोक लगने पर अंबेडकर नगर में जाम की विकराल समस्या रही
यादवनगर और चनहा में हजारों श्रद्धालु फंसे रहे। अमेठी में मार्ग परिवर्तित होने व जगह-जगह रोके जाने से श्रद्धालु परेशान रहे। भटकते हुए रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर आमघाट पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहनों को प्रवेश नहीं मिलने से इंतजार करना पड़ा।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: महाकुंभ से श्रद्धालुओं के वापसी की वजह से जाम के झाम से से जूझ रहे ये जिला

ट्रेंडिंग वीडियो