सीमा से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा
अयोध्या में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिले की सीमा से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, रायबरेली, अंबेडकरनगर मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। सुल्तानपुर में गुरुवार को लखनऊ वाराणसी हाईवे पर करीब 25 से 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब 17 घंटे लोग जाम में फंसे रहे।Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के दर्शन का नया रिकॉर्ड 6 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, पांच जिले के मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद
अयोध्या में वाहनों पर रोक से अंबेडकर नगर में भीषण जाम
अयोध्या में करीब 24 घंटे जाम के कारण वाहनों के रोक लगने पर अंबेडकर नगर में जाम की विकराल समस्या रहीयादवनगर और चनहा में हजारों श्रद्धालु फंसे रहे। अमेठी में मार्ग परिवर्तित होने व जगह-जगह रोके जाने से श्रद्धालु परेशान रहे। भटकते हुए रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर आमघाट पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहनों को प्रवेश नहीं मिलने से इंतजार करना पड़ा।