क्या है प्रधानमंत्री का संभावित कार्यक्रम
प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान के माध्यम से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से तीन हेलीकॉप्टर के माध्यम से वह अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह कार से वीआईपी जेटी तक जाएंगे, और फिर निषादराज मिनी क्रूज से संगम तक पहुंचेंगे। वहां पर वह स्नान करने के बाद गंगा पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री का अनुमानित समय लगभग साढ़े तीन घंटे का होगा। अजय राय भी 5 को कर सकते हैं स्नान
इस दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे, और उनके साथ कई अन्य कांग्रेस नेता व पदाधिकारी भी इसमें सम्मिलित होंगे। अजय राय ने आरोप लगाया कि महाकुंभ के आयोजन के लिए आवंटित बजट में भ्रष्टाचार हो रहा है और अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं। उनका कहना है कि सरकार को मौनी अमावस्या से पहले सभी व्यवस्थाओं को ठीक करना चाहिए।