scriptLiquor Price: बढ़ सकते हैं शराब के दाम! कमाई का टारगेट 12 हजार 500 करोड़ करने की तैयारी में सरकार | Liquor price: CG govt will again increase the target of earning from liquor | Patrika News
रायपुर

Liquor Price: बढ़ सकते हैं शराब के दाम! कमाई का टारगेट 12 हजार 500 करोड़ करने की तैयारी में सरकार

Liquor price: अब वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व लक्ष्य को बढ़ाकर करीब 12 हजार 500 की तैयारी है। यह पिछले साल से डेढ़ हजार करोड़ ज्यादा होगा। इसकी घोषणा बजट में की जाएगी..

रायपुरFeb 23, 2025 / 05:12 pm

चंदू निर्मलकर

Liquor Price today
Liquor Price: नारद योगी. प्रदेश में शराब से कमाई का टारगेट पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ाया जा रहा है। वर्ष 2025-25 में भी इसका लक्ष्य बढ़ाने की तैयारी चल रही है। वर्ष 2024-25 के बजट में राजस्व प्राप्ति के स्त्रोत के रूप में आबकारी विभाग से 11000 करोड़ कमाने का टारगेट रखा गया था। हालांकि यह टारगेट पूरा नहीं हो पाया है। अब वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व लक्ष्य को बढ़ाकर करीब 12 हजार 500 की तैयारी है। यह पिछले साल से डेढ़ हजार करोड़ ज्यादा होगा। इसकी घोषणा बजट में की जाएगी, लेकिन इस अनुमानित टारगेट को पूरा करने के लिए आबकारी विभाग ने अभी से कई योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ शराब के रेट भी बढ़ाए जा सकते हैं।

संबंधित खबरें

Liquor Price: बाहरी शराब पर रोक नहीं

सूत्रों के मुताबिक शराब की कई ब्रांड ऐसी हैं, जो हरियाणा, पंजाब, एमपी, महाराष्ट्र, ओडिशा में काफी सस्ता है। इन्हीं शराबों को तस्करी के जरिए छत्तीसगढ़ में लाया जाता है। इसके बाद इन्हें चोरी-छिपे होटलों, बारों, रेस्टोरेंट और ढाबों में अधिक रेट में बेचा जाता है। होटल, बार वालों को ये शराब काफी सस्ती पड़ती है और अधिक रेट में बेचते हैं। इससे उन्हें मुनाफा ज्यादा मिलता है। इस कारण दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी बंद नहीं हो रही है। इससे आबकारी विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। राजस्व का लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाता है।
यह भी पढ़ें

Liquor Price: 130 की विस्की 150 में, बीयर की बोतल 200 की जगह 250 रुपए में बेच रहे..

रेस्टोरेंट-ढाबों को दी है अनुमति

आबकारी विभाग ने बारों के अलावा अब रेस्टोरेंट व ढाबों में भी शराब पिलाने की छूट दी है। इसके लिए रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों को अलग-अलग कैटेगरी का आबकारी लाइसेंस लेना पड़ेगा। प्रदेशभर में अब तक केवल रेस्टोरेंट वालों ने लाइसेंस लिया है। आबकारी अधिकारियों का दावा है कि मार्च-अप्रैल के बाद लाइसेंस लेने वालों की संया बढ़ेगी।
आबकारी सचिव आर संगीता ने बताया कि रेस्टोरेंट में शराब पिलाने के लिए तीन लोगों ने लाइसेंस लिया है। अप्रैल से लाइसेंस लेने वालों की संया बढ़ने की संभावना है। पिछले साल का राजस्व लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है। इसके लिए प्रयास किए जाते हैं। बजट के संभावित नए लक्ष्य को लेकर भी तैयारी है।

Hindi News / Raipur / Liquor Price: बढ़ सकते हैं शराब के दाम! कमाई का टारगेट 12 हजार 500 करोड़ करने की तैयारी में सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो