राजसमंद विधानसभा क्षेत्र : जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना, आयुर्वेद जिला चिकित्सालय को 50 बेड का क्रमोन्न्त करने, मार्बल-ग्रेनाइट के लिए कनेटर डीपो, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के लिए बजट, राजसमंद झील का नोटिफिकेशन की घोषणा, राजस्व की एसीईएम कोर्ट, एनआई कोर्ट और एडीजी कोर्ट, कुंवारिया को पंचायत समिति, केलवा में पशु चिकित्सालय के क्रमोन्न्त होने की उम्मीद है।
नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र : नाथद्वारा में श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाओं की दरकार है। इसमें नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत करने, आयुर्वेद चिकित्सालय का निर्माण करवाने, शहर में मल्टी स्टोरी पार्किग, देलवाड़ा में महिला कॉलेज, हल्दीघाटी क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए सर्किट, नाथद्वारा से कुंभलगढ़ वाया गांवगुड़ा तक सडक़ निर्माण, खमनोर मुख्यालय पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भवन व सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र : देवगढ़ में एडीजे कोर्ट, कन्या महाविद्यालय खोलने, देवगढ़ में डीएसपी कार्यालय खुलने, लसानी और ताल में पुलिस चौकी खुलने और उप जिला परिवहन कार्यालय खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। भीम में जिला चिकित्सालय, बरार पीएससी को क्रमोनन्त कर सीएससी में करने एवं रोडवेज बस स्टैण्ड की घोषणा की उम्मीद है।
कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र : कुंभलगढ़ में प्रतिदिन देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं। इसके कारण यहां पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए महाराणा प्रताप सर्किट की घोषणा होने की उम्मीद है। साथ ही उप जिला चिकित्सालय खोले जाने एवं रोडवेज बस स्टैण्ड के साथ लम्बी दूरी के बसों के संचालन की उम्मीद जताई जा रही है।
यह काम पाइप लाइन में
- पिछले साल बजट में खारी फीडर को चौड़ा करने की घोषणा की गई थी। इसके लिए आमंत्रित टेण्डरों में आठ फर्म ने भाग लिया था। इसकी जांच का काम जारी है।
- जिले के चारभुजा तहसील क्षेत्र में बनने वाले बेड़च का नाका पेयजल परियोजना के लिए 60 करोड़ की घोषणा की थी। इसके लिए भी सभी तैयारी पूरी हो गई है। बजट मिलते ही टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे।
- जिला मुख्यालय पर स्टोन मंडी के लिए भी जमीनें देखी जा रही है। इसके लिए भी जल्द जमीन फाइनल होने की उम्मीद जताई जा रही है।