scriptRajsamand News : 3240 लोग स्वेच्छा से छोड़ा योजना का लाभ लेना…पढ़े पूरी खबर | Rajs3240 people voluntarily left taking benefit of the scheme… read full news | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : 3240 लोग स्वेच्छा से छोड़ा योजना का लाभ लेना…पढ़े पूरी खबर

रसद विभाग की ओर से संचालित गिवअप अभियान के तहत अब तक 3240 लोग स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से बाहर हो गए हैं। विभाग की ओर अपात्र 32 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

राजसमंदFeb 17, 2025 / 11:10 am

himanshu dhawal

राजसमंद. रसद विभाग के गिवअप अभियान के तहत प्रतिदिन अपात्र लोग अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटवा रहे हैं। अब तक 780 परिवारों के 3240 लोग उक्त सूची से नाम हटवाए चुके हैं। विभाग की ओर से 32 अपात्र लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला रसद अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से गिव-अप अभियान के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत ऐसे परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो, परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी, अद्र्ध सरकारी या स्वायतशासी संस्थाओं में कर्मचारी-अधिकारी हो, एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय एवं परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो निष्कासन सूची में सम्मिलित है। उपरोक्त निष्कासन श्रेणी में जो भी परिवार/सदस्य आता है तो वे तुरन्त संबंधित उपखण्ड कार्यालय अथवा जिला रसद कार्यालय में उपस्थित होकर अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में से स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नाम हटवाने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। इसके पश्चात खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत अपात्र परिवारों के विरूद्ध 27 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से वसूली की जाएगी। साथ ही विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

फैक्ट फाइल

  • 531 राशन की दुकानें जिले में
  • 780 परिवारों ने किया आवेदन
  • 3240 लोगों के नाम हटाए

कारण बताओ नोटिस किए जारी

विभाग की ओर से जांच के पश्चात अपात्र लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके तहत विभाग की ओर से अभी तक 32 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। आगामी दिनों में इनकी संख्या में और इजाफा होगा। उल्लेखनीय है कि रसद विभाग की ओर से राशन कार्डो की आधार से सीडिंग करवाई गई है। आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा हुआ है। बैंक खाते से आय आदि की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही परिवहन विभाग को सूची भेजकर चौपहिया आदि वाहनों की जानकारी मांगी जाएगी। इस आधार पर अपात्र लोगों को पकडकऱ वसूली की जाएगी।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : 3240 लोग स्वेच्छा से छोड़ा योजना का लाभ लेना…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो