scriptनिगमायुक्त ने 15 दिन में प्रतिमा लगाने कार्रवाई नहीं की, तो निवास का करेंगे घेराव: क्षत्रिय महासभा | Patrika News
सागर

निगमायुक्त ने 15 दिन में प्रतिमा लगाने कार्रवाई नहीं की, तो निवास का करेंगे घेराव: क्षत्रिय महासभा

– महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर बढ़ा टशन, महापौर की घोषणा – महाराणा प्रताप के नाम पर होगा सिटी स्टेडियम, वहीं पार्क में लगेगी प्रतिमा सागर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर टशन बढ़ता नजर आ रहा है। शनिवार को क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने महापौर संगीता तिवारी को ज्ञापन […]

सागरApr 13, 2025 / 06:36 pm

अभिलाष तिवारी

– महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर बढ़ा टशन, महापौर की घोषणा

– महाराणा प्रताप के नाम पर होगा सिटी स्टेडियम, वहीं पार्क में लगेगी प्रतिमा

सागर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर टशन बढ़ता नजर आ रहा है। शनिवार को क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने महापौर संगीता तिवारी को ज्ञापन सौंपा और महासभा की मांग से अवगत कराया। क्षत्रिय महासभा के ज्ञापन के बाद महापौर संगीता तिवारी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा सिटी स्टेडियम के सामने स्थित पार्क में लगाए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही सिटी स्टेडियम का नामकरण महाराणा प्रताप स्टेडियम किए जाने का आश्वासन भी दिया। क्षत्रिय महासभा सागर के जिलाध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने आरोप लगाया कि कतिपय लोगों के दबाव में निगमायुक्त राजकुमार खत्री प्रतिमा स्थापित करने संबंधी कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि अगले 15 दिन में निगमायुक्त ने कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई तो क्षत्रिय महासभा उनके निवास का घेराव करेगी और जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा आगामी 29 मई को महाराणा प्रताप की जयंती है, जिस पर बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जान-बूझकर इस मामले में व्यवधान पैदा किया जा रहा है, जल्द ही व्यवधान पैदा करने वाले लोगों को बेनकाब करेंगे। इस मौके पर संरक्षक बलवंत सिंह कर्रापुर, संरक्षक शिवराज सिंह छापरी, मंगल सिंह बंडा, नत्थू सिंह सिमरिया, राहुल सिंह चौरा, गोविंद सिंह सहावन, मंजिल सिंह, जाहर सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Sagar / निगमायुक्त ने 15 दिन में प्रतिमा लगाने कार्रवाई नहीं की, तो निवास का करेंगे घेराव: क्षत्रिय महासभा

ट्रेंडिंग वीडियो