सागर. सागर-मकरोनिया मार्ग पर हॉक कैंटीन के पास डिवाइडर पर किए गए प्रयोग को गलत मानते हुए जिम्मेदारों ने टी-शेप को हटा दिया है। दो फीट चौड़े डिवाइडर को क्रॉसिंग पर करीब चार फीट चौड़ा कर दिया गया था। यहां पर जिम्मेदारों ने यातायात के नियमों के मुताबिक रिफ्लेक्टर आदि भी नहीं लगाए थे, जिसके […]
- पत्रिका इम्पैक्ट: दुर्घटना के बाद तत्काल लिया सबक
सागर. सागर-मकरोनिया मार्ग पर हॉक कैंटीन के पास डिवाइडर पर किए गए प्रयोग को गलत मानते हुए जिम्मेदारों ने टी-शेप को हटा दिया है। दो फीट चौड़े डिवाइडर को क्रॉसिंग पर करीब चार फीट चौड़ा कर दिया गया था। यहां पर जिम्मेदारों ने यातायात के नियमों के मुताबिक रिफ्लेक्टर आदि भी नहीं लगाए थे, जिसके कारण बीते दिन एक ट्रक टी-शेप से टकरा गया था और ड्राइवर की बाल-बाल बच गया था। पत्रिका के खुलासे के तत्काल बाद सोमवार की सुबह ही टी-शेप को तोड़कर मार्ग से हटा दिया गया। निर्माण एजेंसी की ओर से अब भी यहां पर लापरवाही की जा रही है और अंधेरे में मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए यहां पर स्टॉपर या रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं, ताकि दोबारा सड़क दुर्घटना घटित न हो।
Hindi News / Sagar / हॉक कैंटीन के पास डिवाइडर से हटाया टी-शेप