scriptएमपी के युवा अफसर का दुखद निधन, ग्यारसपुर में सड़क दुर्घटना में दम तोड़ा | Tragic death of young officer in road accident in Gyaraspur | Patrika News
सागर

एमपी के युवा अफसर का दुखद निधन, ग्यारसपुर में सड़क दुर्घटना में दम तोड़ा

sagar News- एमपी के एक युवा अफसर का दुखद निधन हो गया है। ग्यारसपुर में सड़क दुर्घटना में अधिकारी ने दम तोड़ दिया।

सागरApr 08, 2025 / 07:44 pm

deepak deewan

Tragic death of young officer in road accident in Gyaraspur

Tragic death of young officer in road accident in Gyaraspur

Sagar News- एमपी के एक युवा अफसर का दुखद निधन हो गया है। ग्यारसपुर में सड़क दुर्घटना में अधिकारी ने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर सुनते ही प्रशासनिक हल्कों में शोक व्याप्त हो गया। दुर्घटना में युवा अधिकारी की मौत की खबर सुनकर हर कोई दुखी हो उठा। गृह नगर केसली में उनके पैतृक निवास पर बड़ी संख्या में रिश्तेदार, मित्र, परिचित एकत्रित हो गए। देर शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सागर के सहायक जिला कोषालय अधिकारी आदर्श चौबे का सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। वे सागर जिले के केसली के रहने वाले थे। बीती रात ग्यारसपुर के पास हुए एक्सीडेंट में आदर्श चौबे की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

एमपी में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, 48 वर्षीय पीड़िता के साथ की अश्लील हरकतें

देर रात सड़क दुर्घटना में निधन

निवास पर एकत्रित रिश्तेदारों ने बताया कि कोषालय अधिकारी आदर्श चौबे का देर रात सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वे
सागर में सहायक जिला कोषालय अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। आदर्श चौबे देर रात भोपाल रोड पर ग्यारसपुर के पास दुर्घटना के शिकार हो गए जिसमें उनका दुखद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गृह नगर केसली में होगा।

Hindi News / Sagar / एमपी के युवा अफसर का दुखद निधन, ग्यारसपुर में सड़क दुर्घटना में दम तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो