एमपी में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, 48 वर्षीय पीड़िता के साथ की अश्लील हरकतें
देर रात सड़क दुर्घटना में निधन
निवास पर एकत्रित रिश्तेदारों ने बताया कि कोषालय अधिकारी आदर्श चौबे का देर रात सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वेसागर में सहायक जिला कोषालय अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। आदर्श चौबे देर रात भोपाल रोड पर ग्यारसपुर के पास दुर्घटना के शिकार हो गए जिसमें उनका दुखद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गृह नगर केसली में होगा।