महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया
संभल के थाना नखासा इलाके के मुहल्ला खग्गू सराय में 46 साल से बंद पड़े प्राचीन शिव मंदिर में पहली बार महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को तड़के ही मंदिर के पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया। मंदिर में फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से ऐसी सजावट की गई है कि उनकी भव्यता देखते ही बनती है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की गई। जिससे भक्तों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस-प्रशासन ने किए खास इंतजाम
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए। मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। कई मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग प्रवेश व्यवस्था की गई, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।