वहीं, मेले में वीआईपी दर्शन व्यवस्था पूर्णतया बंद रहेगी। यह व्यवस्था केवल वीवीआईपी प्रोटोकोल से आने वालों के लिए रहेगी। कांच की शीशी में इत्र व कांटेदार गुलाब बेचने वालों पर कार्रवाई होगी। मेला अवधि के दौरान संपूर्ण जिले में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।
कलक्टर ने ली अफसरों की बैठक
कलक्टर मुकुल शर्मा ने सांवरिया भवन में आयोजित सेक्टर मेला मजिस्ट्रेट सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों और पुलिस की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आप सभी पुण्य के भागी हैं, जो आपको खाटूश्यामजी के फाल्गुनी मेले में ड्यूटी करने का मौका मिल रहा है, इसलिए आप सभी इसे भगवान का प्रसाद मानते हुए अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करें। मेले में आपको धैर्य रखकर श्रद्धालुओं से सही आचरण करना है। तभी सही मायने में पुण्य की प्राप्ति होगी। कलक्टर ने कहा कि 11 तारीख बाद में सभी व्यवस्थाओं का मंथन कर बेहतर काम करने वाले अधिकारी की पीठ जरूर थपथपाऊंगा। मुझे आशा है कि सभी अपने काम को बेहतर से और बेहतर करेंगे।
मास्टर प्लान शीघ्र
कलक्टर ने बताया कि श्याम नगरी में दिनोंदिन भीड़ का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर सरकार भी गंभीर है। खाटू में बढ़ती भीड़ नियंत्रण व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने सहित आमजन को राहत देने के लिए राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड मास्टर प्लान को बना रहा है। जिसमें रिंग रोड भी शामिल है।
मेले के दौरान हेल्प लाइन नंबर 9667600788 जारी किया गया है। मेले में किसी भी अव्यवस्था को लेकर श्याम भक्त इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं ये भी हिदायत दी गई कि इस नंबर पर मिली शिकायत यदि गलत पाई गई तो संबंधित शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।